Pakistan News: वो पाकिस्तान..जो पूरी दुनिया में अबतक आतंकवादियों के सबसे बड़े Exporter के तौर पर कुख्यात था. लेकिन अब पूरी दुनिया में भिखारियों का सबसे बड़ा Exporter बन चुका है. पाकिस्तान में भीख मांगना अब संगठित उद्योग बन चुका है. पाकिस्तान के कराची, इस्लामाबाद से लेकर छोटे कस्बों तक में भीख मांगने के धंधे चल रहे हैं. हर गली मोहल्ले में भिखारी बैठे दिख रहे हैं. गलती भिखारियों की भी नहीं है. जब पाकिस्तान की हुकूमत ही सबसे बड़ी भिखारी बन चुकी हो तो आवाम के हाथ में कटोरा होना तो बनता है.
लेकिन अब पाकिस्तान की हुकूमतों को भिखारियों से भी समस्या है. और इसी से जुड़ी एक बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ पाकिस्तान से आई है. न्यूज़ ये है कि पाकिस्तान में पंजाब कैबिनेट ने भीख मंगवाने के धंधे को गैर जमानती अपराध बना दिया है. भिखारियों का गैंग चलाने वालों को तीन साल की सजा का प्रावधान किया गया है.
एक से ज्यादा लोगों को भीख मांगने के काम पर लगाने वालों को सात साल तक की सजा हो सकती है. ये नया कानून इसलिए लाया गया है क्योंकि पाकिस्तान में भीख मांगने की पूरी इंडस्ट्री खड़ी हो चुकी है. पाकिस्तान में लोगों को विदेश भेजने का माफिया एक्टिव है. जो लोगों को भीख मांगने के लिए विदेश भेजता है.
आपको वो तस्वीरें याद होंगी, जब सउदी अरब में पाकिस्तानियों को भीख मांगते देखा गया था. जो हज यात्रा के बहाने वहां पहुंचे थे. और सड़क पर बैठकर भीख मांग रहे थे. लेकिन सिर्फ सउदी अरब ही नहीं. इराक.. ईरान और यहां तक कि जापान में भी पाकिस्तानी भिखारी पहुंच चुके हैं. और पाकिस्तान को शर्मिंदा कर रहे हैं.
पिछले ढाई वर्ष के दौरान विदेश में पकड़े गए 90 फीसदी भिखारी पाकिस्तानी मूल के थे. 44 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी भिखारियों को दूसरे देशों ने वापस भेजा है. पाकिस्तान सरकार ने दो हजार से ज्यादा भिखारियों के पासपोर्ट सात साल के लिए ब्लॉक कर दिए हैं. इनमें वो एजेंट भी शामिल हैं जो विदेश में भीख मंगवाने का काम करते हैं. कभी आतंकवादियों का देश कहा जाने वाला पाकिस्तान आज भिखारियों का देश बन चुका है.
पाकिस्तान में भीख मांग-मांगकर लोग अमीर हो रहे हैं. अभी जून में लाहौर पुलिस ने एक भिखारी को पकड़ा. जिसके पास से पांच लाख रुपये कैश मिला और एक पासपोर्ट भी मिला. जिसपर सउदी अरब का वीजा लगा हुआ था.. वो भी वैलिड. पाकिस्तान में जब भीख मांगने के धंधे में गलाकाट प्रतिस्पर्धा शुरु हुई तो लोग विदेश जाकर भीख मांगने लगे. पहले जैसे पाकिस्तान से पूरी दुनिया में आतंकवादी एक्सपोर्ट होते थे, वैसे ही अब भिखारी एक्सपोर्ट हो रहे हैं.
एक दिलचस्प बात ये भी है कि पाकिस्तान में भीख मांगना अब रोजगार का सबसे बड़ा साधन बन चुका है...
-पाकिस्तान में 3 करोड़ 80 लाख भिखारी हैं. -पाकिस्तानी फौज में सिर्फ 12 लाख सैनिक हैं. -पाकिस्तान रेलवे सिर्फ 72 हजार लोगों को रोजगार देता है.
ये आंकड़े बताते हैं कि पाकिस्तान में अब भीख के बिजनेस में ही सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर हैं. और भीख मांगने के लिए अब ज्यादा विकल्प भी नहीं हैं. फिर चाहे पाकिस्तान की आवाम हो या सरकार, जिसके लिए भीख मांगना Choice नहीं मजबूरी बन चुकी है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.