Pakistan Colonel Captured by Tehreek e Taliban: तालिबान के लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना का कर्नल उठा लिया. पाकिस्तान के इलाके से अगवा करके उसको अफगानिस्तान ले जाया गया और पाकिस्तान के टॉप जनरल कुछ नहीं कर पाए. जिस तालिबान को कल तक पाकिस्तान कसमें खा-खाकर सपोर्ट कर रहा था. उसी तालिबान ने ऐसी स्ट्राइक की है. जिसके बाद पाकिस्तानी आर्मी चीफ और पाकिस्तान के पीएम दोनों अपना मुंह छिपाए घूम रहे हैं. अब तालिबान ने ऐसी डिमांड रखी है जिसे सुनकर पाकिस्तानी जनरल के होश उड़ गए हैं.
भाइयों समेत पाकिस्तानी कर्नल अगवा
पाकिस्तानी पत्रकार एजाज सैयद ने बताया कि पाकिस्तानी फौज के एक लेफ्टिनेंट कर्नल को तीन भाइयों समेत अगवा कर लिया गया है. पाकिस्तान में अजीबोगरीब वाकया हुआ है, इससे पहले हमने नहीं देखा या सुना. पाकिस्तान के ही एक अन्य पत्रकार नजम सेठी ने कहा, 'वहां तालिबान हमारे गले पड़ गये. इधर बलोच हमारे गले पड़ गए.' एक अन्य पाकिस्तानी पत्रकार तलत हुसैन ने कहा, 'एक फौज के अफसर का मस्जिद में से अगवा हो जाना. फिर उसकी वीडियो का सामने आना बड़ी दिक्कत है.'
पाकिस्तानी सेना के शर्मनाक सरेंडर का वीडियो तालिबान ने जारी किया है. इस वीडियो में दो आतंकवादी एके-47 लिए खड़े हैं. उनके सामने बैठकर कैमरे के सामने रूआंसी आवाज में बयान दे रहे शख्स का नाम लेफ्टिनेंट कर्नल खालिद खान. वह पाकिस्तानी सेना का एक बड़ा अधिकारी है. जो इस समय तालिबान के कब्जे में है और उनके ऑर्डर पर इस्लामाबाद के लिये वीडियो मैसेज भेज रहा है.
जनाजे से उठा ले गए तालिबानी आतंकी
तालिबान की डिमांड क्या है ये भी आपको बताएंगे लेकिन पहले पूरी खबर समझिए. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में तालिबान ने अटैक किया. लेफ्टिनेंट कर्नल खालिद खान अपने दो भाइयों के साथ खैबर के डेरा इस्माइल खान में अपने पिता के जनाजे में शामिल हो रहे थे. तभी तालिबान के लड़ाके आए और उन्होंने इनका अपहरण कर लिया. खबर है कि उन्हें बॉर्डर पार अफगानिस्तान ले गये. हालांकि शर्मिंदा कर देनेवाली इस खबर के बाद पाकिस्तानी पीएम बयान देने के अलावा कुछ कर नहीं पाये.
पीएम शहबाज़ शरीफ ने कहा, ये जो आतंकवाद का वाकया हुआ, ये तमाम आतंकी संगठन हैं. जो पाकिस्तान के विदेशी दुश्मन हैं. जो अंदर घुसपैठिये हैं उन्होंने मिलकर नापाक स्कीम बनाई है. पाकिस्तान से आई खबरों के मुताबिक तालिबान ने अपना एक कमांडर छोड़ने की डिमांड रखी है. इस कमांडर का नाम है लतीफ महसूद. जो पाकिस्तान के ही स्वात का रहनेवाला है.
3 करोड़ की फिरौती भी मांगी
लतीफ महसूद को अमेरिका की सेना ने 2013 में अफगानिस्तान में पकड़ा था. इसके बाद 2014 में लतीफ महसूद को अमेरिका ने पाकिस्तान को दे दिया था. दावा है कि तबसे वो पाकिस्तान की किसी जेल में मौजूद है और तालिबान ने उसे छुड़ाने के लिए कर्नल को उठा लिया. लतीफ महसूद के साथ-साथ तालिबान ने 3 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की फिरौती भी मांगी है.
ये खबर आने के बाद से पाकिस्तानी लोग अपनी ही सेना पर सवाल उठाने लगे. वैसे भी जो आर्मी खुद अपनी सुरक्षा नहीं कर सकती वो मुल्क को कैसे बचाएगी. पाकिस्तानी पत्रकार आरज़ू काज़मी ने कहा, ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी फौज के आदमी और उनके साथियों को इस तरह से किडनैप किया गया हो. कई लोगों का इशारा टीटीपी की तरफ भी है. ये बात भी हो रही है कि क्या पाकिस्तान की फौज इतनी कमजोर हो गई हैं कि वो अपने आप को बचाने के काबिल भी नहीं रहे और वो भी अपने ही लोगों के हाथों.
पाकिस्तान की सेना में मचा है हड़कंप
पाकिस्तानी कर्नल का वीडियो जारी करने के साथ-साथ तालिबान ने एक धमकी भी दी है. ये खबर आने के बाद से इस्लामाबाद में हड़कंप मच गया. पाकिस्तान में हल्ला है कि अगर तालिबान ने खैबर में आकर पाकिस्तानी कर्नल को अगवा कर लिया है तो अगली बार वो इस्लामाबाद आकर पाकिस्तानी जनरल को भी उठा सकता है. पाकिस्तान की संसद में भी इस पर चर्चा हो रही है.
पाकिस्तानी सेना खुद को तालिबान से ताकतवर मानती है. पर अपने कर्नल का वीडियो देखने के बाद पाकिस्तानी जनरलों का ये कंफ्यूजन भी दूर हो गया है. दावा है कि अब पाकिस्तानी सेना अपनी बची-खुची इज्जत बचाने के लिए तालिबान की हर डिमांड मान लेगी. फिलहाल पाकिस्तान में हर तरफ आग लगी हुई है. कभी बलोचिस्तान में PAK सेना पर हमला होता है तो कभी तालिबानी अगवा कर लेते है. कुल मिलाकर पाकिस्तान की सेना अपने ही मुल्क में सुरक्षित नहीं है.
नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.