Karachi Mall Loot: एक पाकिस्तानी मूल के कारोबारी ने कराची में एक मॉल खोला. नाम रखा ड्रीम बाजार. मॉल के उद्घाटन के दिन बंपर छूट का ऐलान किया गया, जिसके बाद लाखों की संख्या में कंगाल कराचीवासी पहुंचे और मॉल का कबाड़ा कर दिया. भिखारी पाकिस्तान की कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. ताजा तस्वीरें कराची की हैं, जहां हजारों पाकिस्तानियों की भीड़ मॉल में पहुंच गई. छूट की खबर पर कंगालों की भीड़ लूट पर आमादा हो गई. लोग मॉल में पहुंचे, भिखारी पाकिस्तानियों ने अपने कपड़े उतारे और मॉल में से नए कपड़े पहने और निकल गए.
कराची के कंगालों ने मॉल में रखे डमी तक को भी नहीं छोड़ा. दाने-दाने को मोहताज पाकिस्तानी लगता है जैसे मॉल में कपड़े खरीदने नहीं बल्कि लूटने आए थे. एक शख्स ने मॉल में लूटपाट के बाद बिखरे हुए कपड़ों को बिस्तर बना लिया.
लोगों ने लूट लिया मॉल
पाकिस्तानी अवाम मॉल पहुंचकर पचास रुपये की चीज देख रही हैं और पचास रूपये की शर्ट खरीदना चाह रही है. एक शख्स ने कहा, 50 रुपये की कोई भी चीज नहीं है, अंदर एसी भी नहीं चल रहा है और इतना ज्यादा भीड़ है कि आवाम घुटकर मर रही है, अंदर पानी की भी व्यवस्था नहीं है.
A Huge Mall Dream Bazar was built by a Pak foreign businessesman in Karachi, Pakistan- On it's inauguration yesterday he offered special discount for Pakistani locals..... and the whole Mall was looted pic.twitter.com/ah4d2ULh3l
— Megh Updates (@MeghUpdates) September 1, 2024
मॉल में छूट का ऑफर मिला तो भीड़ ऐसी उमड़ी कि मॉल में जाने तक की जगह नहीं बची. एक शख्स ने हका, अवाम जैसे पागल हो रही है, शोर मचा रही है. इनको समझ नहीं आ रहा है कि 12 महीने सेल होगी लेकिन ये लोग नहीं मान रहे हैं, आज ही जाएंगे.
मॉल के ओपनिंग डे पर मचा हाहाकार
तस्वीरें-वीडियो देखेंगे तो कुछ घंटे पहले ही जिस मॉल की ओपनिंग हुई थी...अब वो लुटी हुई दुकान लग रही थी. एक अन्य शख्स ने कहा, 'बंदा क्या कहे तुम लोग जाहिल हो, कदर होनी चाहिए, आप पाकिस्तानी हो, लोग कहते हैं हम पाकिस्तानी हैं औलाद हैं, अब ये जगह जगह पर लोगों को लूट लेते हैं, देखो वहां से चीजें उठा के भाग गए, तुम्हारे बाप के पैसे हैं, तुम खुद कमा नहीं सकते, शर्म आनी चाहिए.'
ड्रीम बाजार खोलने वाले पीट रहे सिर
दरअसल विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के एक कारोबारी ने कराची में मॉल खोला. नाम रखा ड्रीम बाजार. उद्घाटन के मौके पर मॉल की ओर से 50 से 100 रुपये तक के सस्ते कपड़ों का ऐलान किया गया, जिसके बाद हजारों कराची के कंगाल इस मॉल में घुसे और पूरे मॉल को लूट लिया. मॉल के हालात पर पाकिस्तान में ड्रीम बाजार खोलने वालों के चेहरे पर अब निराशा झलक रही है. ड्रीम बाजार के कर्मचारी ने कहा, 'हम लोग बहुत खुश थे, हमने 20 दिन मेहनत की. फैमिली से ज्यादा टाइम दिया, हमने यहां अपनी फैमिली जनरेट की. हमने अपनी टीम बनाई, लेकिन लोगों ने हमें ये सिला दिया.
कर्मचारी ने आगे कहा, "पाकिस्तान में लोग बहुत कम लोग इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं, जो कर रहे हैं लोगों के फायदे के लिए चीजें लेकर आ रहे हैं, लोग नहीं समझेंगे, जब तक आप खुद नहीं ठीक होंगे तो चीजें कैसे ठीक होंगी. मतलब साफ है ये पाकिस्तानी सुधरने वाले हैं..कंगाल हैं..कंगाल ही रहने वाले हैं.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.