ग्रेटर नोएडा, स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता। जिला न्यायालय ने दस साल बाद भी रकम देकर दुकान पर कब्जा नहीं देने के मामले में वर्धमान बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है। पीड़ित ने वर्ष 2012 में 14 लाख रुपये देकर अल्फा एक स्थित अल्फा स्क्वायर प्रोजेक्ट में दुकान बुक कराई थी। कोर्ट ने बीटा दो कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर एक सप्ताह में आख्या प्रेषित करने के लिए कहा है।
कोर्ट में लगाई गई अर्जी में महेश चंद ने कहा है कि वर्ष 2012 में उन्होंने वर्धमान इंफ्रा डेवलपर्स के अल्फा स्क्वायर प्रोजेक्ट में 11वें फ्लोर पर 14 लाख रुपये देकर दुकान बुक कराई थी। दुकान की कुल कीमत 30 लाख से अधिक थी। बिल्डर ने आश्वासन दिया था कि वर्ष 2015 में दुकान पर कब्जा मिल जाएगा, समय बीतने के बाद भी महेश को दुकान का मालिकाना हक नहीं मिला।
पिछले कई सालों से पीड़ित व्यक्ति बिल्डर के आफिस के चक्कर लगा रहे हैं। इस वर्ष जनवरी के महीने में वह बिल्डर के आफिस पर गए थे। आरोप है कि निदेशक राजू वर्मा, हरेंद्र, प्रबंधक नवीन व अन्य अज्ञात लोगों ने पीड़ित के साथ गाली गलौच की। परेशान होकर पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में अर्जी लगाई। कोर्ट ने सभी आरोपितों के खिलाफ बीटा दो कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.