Nail Abnormalities Symptoms: शरीर के बदलते रंग से जैसे कई बीमारियों का पता चलता है, वैसे ही नाखूनों की बदलते रंग से आप बहुत से बीमारियों के संकेत को समझ सकते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की अनुसार हाथों और पैरों में दिखने वाली असामान्यताएं आपकी सेहत के बारे में बहुत कुछ बता सकती हैं। यह अक्सर नाखूनों के फंगल इन्फेक्शन और चोट के संकेत होते हैं, लेकिन कभी-कभी ये किसी गंभीर स्थिति (underlying condition) के बारे में भी बता सकते हैं।
आपको बता दें कि शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने पर शरीर में कई तरह के बदलाव दिखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नाखूनों पर भी इसका असर पड़ता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक नाखूनों के रंग से कई बार बड़ी बीमारियों की जानकारी मिलती है। वेबएमडीकी खबर के मुताबिक नाखूनों में बदलाव दिखें तो सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि नाखूनों के रंग में बदलाव खराब सेहत की निशानी है। आइए जानते हैं कि आखिर ये क्या बदलाव हैं-
नाखूनों का पीला होना: हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति का नाखून पीला होने लगे तो इसका संकेत शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ने का है। दरअसल, इससे पचा चलता है कि आपका ब्लड सर्कुलेशन ठीक से नहीं हो रहा है, जिसके चलते नाखूनों में दरार भी पड़ने लग जाती है और इसका विकास भी रूक जाता है।
हरे और काले रंग के नाखून: नाखूनों का हरा और काला होना उनमें स्यूडोमोनास(pseudomonas) नामक बैक्टीरिया की बहुत मात्रा में बढ़ने की वजह से होता है। इसका इलाज नाखूनों के तह में आंखों की एंटीबायोटिक दवा लगाकर और प्रभावित नाखूनों को एंटीसेप्टिक सोल्यूशन (antiseptic solution) या सिरके में डुबोकर किया जा सकता है।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.