क्या डायबिटीज में चीनी की जगह शहद और गुड़ फायदेमंद है? जान लें सच्चाई

<

4 1 25
Read Time5 Minute, 17 Second

चीनी डायबिटीज के मरीजों के लिए कितनीनुकसानदायक है, यह बात हम सभी जानते हैं. वास्तव में डायबिटीज मरीजों के लिए ही नहीं चीनी का ज्यादा सेवनकिसी भी व्यक्ति के लिएबहुत हेल्दी नहीं होताहै. गुड़ और शहद चीनी के हेल्दी ऑप्शन हो सकते हैं लेकिन डायबिटीज के रोगियों के लिए इसका सेवन कितना सही है, इसके लिए किसी डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी है.

गुड़ और शहद को डायबिटीज के लिए सबसे सुरक्षित माना जाता है क्योंकि ये प्राकृतिक शुगर (नैचुरल शुगर)होती है. खाद्य पदार्थ काहर प्राकृतिक रूप फिर चाहे गुड़ हो याशहद...सभी हेल्दी होता है.

दुनिया भर में हुईं हैं कई रिसर्च
अध्ययनोंमें पाया गया किशहद खाने से शरीर को कार्डियोमेटाबोलिक फायदा मिल सकता है जिसका अर्थ है कि यह दिल की सेहत को भी अच्छा बनाता है और मधुमेह जैसे मेटाबॉलिक डिसऑर्डर को नियंत्रित करने में भी मदद कर सकता है.

शुद्ध और कच्चा शहद रक्त शर्करा और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित कर सकता है. रिसर्च के दौरान शोधकर्ताओं ने देखा कि शहद में पाए जानी वाली रेयर स्वीटनर जैसे आइसोमाल्टुलोज, कोजिबायोज, ट्रेहलोज, मेलेजिटोज ग्लूकोज रिसपॉन्स में सुधार करते हैं.

क्या होता है रॉ हनी यानी कच्चा शहद
कच्चे शहद का मतलब है बिना किसी प्रॉसेसिंग वाला शुद्ध शहद. कच्चे शहद को बोतल में बंद करने से पहले केवल छाना जाता है जिसका मतलब है कि इसमें प्राकृतिक रूप से मौजूद ज़्यादातर फ़ायदेमंद पोषक तत्व और एंटीऑक्सिडेंट्स बरकरार रहते हैं. इसके विपरीत सामान्य शहद को कई तरह की प्रोसेसिंग से गुजरना पड़ सकता है जिससे उससे कई पोषक तत्व निकल जाते हैं. कच्चा शहद सीधे छत्ते से आता है और फिल्टर या अनफिल्टर्ड दोनों रूपों में उपलब्ध होता है. रेगुलर शहद में एक्स्ट्रा चीनी भी हो सकती है.

Advertisement

नैचुरल और एडेड शुगर का शरीर पर प्रभाव
एडेड शर्करा की तुलना में प्राकृतिक शर्करा की बढ़ती मांग हमारा ध्यान एक प्रश्न की ओर खींचती है कि क्या वाकई में प्राकृतिक चीनी यानी शहद और गुड़ का शरीर की प्रॉसेसिंग (शरीर द्वारा किसी भी खाद्य पदार्थ का उपयोग) पर कोई प्रभाव पड़ता है.

हार्वर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, हमारे शरीर में नैचुरल और एडेड चीनी का प्रॉसेस (शरीर द्वारा किसी भी खाद्य पदार्थ का उपयोग) एक ही तरह से होता है. लेकिन ज्यादातर लोगों के लिए फलों जैसे खाद्य पदार्थों में मौजूद प्राकृतिक चीनी का शरीर पर नकारात्मक प्रभाव नहीं देखा गया है क्योंकि इसमें चीनी की मात्रा मामूली होती है. साथ ही इसमें फाइबर और कई हेल्दी पोषक तत्व होते हैं. वहीं, हमारे शरीर को एडेड शुगर खाने की जरूरत नहीं होती है और इससे कोई फायदा नहीं होता है.

गुड़ रासायनिक रूप से जटिल है

गुड़ चीनी की तुलना में रासायनिक रूप से अधिक जटिल है और इसमें सुक्रोज की लंबी श्रृंखलाएं होती हैं. सामान्य चीनी की जगह इसका इस्तेमाल करना थोड़ा सेफ हो सकता है. गुड़ पारंपरिक स्वीटनर है जिसका कई एशियाई और अफ्रीकी देशों में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह स्वीटनर अपरिष्कृत (प्रॉसेस्ड)होता है और इसलिएइसमें चीनी की तुलना में अधिक पोषक तत्व होते हैं. गुड़ ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करता है और रक्तचाप को भी नियंत्रित करता है.

Advertisement

प्रीडायबिटीज को कैसे रिवर्स करें
डायबिटीज को हम रिवर्स नहीं कर सकते लेकिन प्रीडायबिटीज को कर सकते हैं. हम अपने आहार, फिटनेस और अन्य जीवनशैली की आदतों पर ध्यान देकर ऐसा कर सकते हैं. ऐसे में प्रॉसेस्ड चीनी को ऐसे स्वीटनर से रिप्लेस करना थोड़ा स्वास्थ्यवर्धक हो सकता है जिसमें अधिक विटामिन और खनिज होते हैं लेकिन इस स्थिति में वास्तव में अपने आहार में गुड़ को शामिल करना सही नहीं है क्योंकि यह हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स में गिना जाता है.

ग्लाइसेमिक इंडेक्स
ग्लाइसेमिक इंडेक्स या जीआई कार्बोहाइड्रेट युक्त खाद्य पदार्थों के लिए एक रेटिंग प्रणाली है. किसी खाद्य पदार्थ का ग्लाइसेमिक इंडेक्स बताता है कि कोई भी खाद्य पदार्थ आपके रक्त शर्करा के स्तर को कैसे प्रभावित करेगा. जीआई को समझने का सरल तरीका यह है कि कम जीआई वाले खाद्य पदार्थ धीरे-धीरे और लगातार ग्लूकोज रिलीज करते हैं और हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले तेजी से ग्लूकोज रिलीज करते हैं.

ये डायबिटिक के लिए झूठी उम्मीद है
इन दिनों रिफाइंड चीनी की तुलना में प्राकृतिक चीनी के अत्यधिक सेवन पर बहुत अधिक जोर दिया जा रहा है. लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है किमधुमेह रोगियों के लिए गुड़ चीनी का अच्छा विकल्प नहीं है. इसका कारण यह है कि गुड़ का ग्लाइसेमिक इंडेक्स हाई होता है.

Advertisement

गुड़ का सेवन करने पर मधुमेह रोगी के शरीरमें ब्लड शुगर उसी लेवल पर पहुंच जाता है जितना हमचीनी खाने से उम्मीद करते हैं. इसलिएगुड़ चीनी के समान ही है.

गुड़ किसे खाना चाहिए

गुड़ खाने का फायदा यह है कि यह आयरन और मैग्नीशियम का बढ़ियास्रोत होताहै और इसलिए यह आपके हीमोग्लोबिन के लिए अच्छा है लेकिन केवल नॉन-डायबिटिकरोगियों के लिए ही गुड़ का सेवन अच्छा है. चीनी की जगह गुड़ खाने से डायबिटीजके रोगियों को चीनी से होने वाले नुकसान से बचावका झूठा अहसास होता है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

AFG vs NZ Test: अफगानिस्तान को मिले थे 3 ऑप्शन... फिर भी ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में क्यों हो रहा टेस्ट, जानें वजह

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now