Dengue Epidemic Disease- कर्नाटक- घर के पास दिखे मच्छर तो इतना लगेगा जुर्माना, महामारी घोषित हुआ डेंगू

4 1 23
Read Time5 Minute, 17 Second

कर्नाटक सरकार ने डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए एक नोटिफिकेशन जारी कर इसे महामारी घोषित किया है. इसके मद्देनजर कर्नाटक सरकार ने 'महामारी रोग विनियम 2020' में संशोधन किया है. संशोधित नियमों के अनुसार भूमि, भवन या इमारतों के मालिकों को पानी की टंकियों, पार्क या प्ले ग्राउंड में मच्छर पैदा होने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे. इन नियमों की अनदेखी करने वालों पर जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है.

किसी भी एरिया के ऑथोराइज्ड ऑफिसर के पास यह ताकत होगी कि वो नियमों का उल्लंघन होने पर तय जुर्माना या पेनल्टी लगा सके. यदि किसी घर के अंदर या आस-पास डेंगू फैलाने वाले मच्छर पाए जाते हैं तो उसके मालिक पर 400 रुपए (शहरी इलाकों) और 200 रुपए (ग्रामीण इलाकों) का जुर्माना लगाया जाएगा. इन नियमों का उद्देश्य राज्य के शहरी और ग्रामीण इलाकों में मच्छरों के कारण होने वाले डेंगू बुखार को काबू करना है.

कमर्शियल एरिया जैसे कि स्कूल, कॉलेज, दफ्तर, होटल, सिनेमा थिएटर या सुपर मार्केट के अंदर या आस-पास डेंगू के मच्छर पाए जाने पर जुर्माना ज्यादा देना होगा. कमर्शियल बिल्डिंग के लिए जुर्माने की रकम 1000 रुपए (शहरी इलाके) 500 रुपए (ग्रामीण इलाके) तय की गई है. जबकि सक्रिय निर्माण स्थलों (एक्टिव कमर्शियल साइट) या खाली पड़ी जगहों के मालिकों को शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में 1000 रुपये जुर्माने के तौर पर देने होंगे.

Advertisement

कैसे होगा डेंगू से बचाव
डेंगू के मच्छर से बचने के लिए जितना हो सके आप मॉस्किटो रेपलेंट्स, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. अपने घर के दरवाजे और खिड़कियों को शाम होने से पहले बदं कर दें. शरीर को पूरी तरह से कवर करने के लिए फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें. सुनिश्चित करें कि आसपास पानी इकट्ठा न हो. कूलर का पानी बदलते रहें. पानी को ढक कर रखें. बाहरी पक्षी या पालतू जानवरों के पानी को नियमित रूप से बदलते रहें.

क्या है डेंगू का इलाज?
डेंगू के इलाज के लिए कोई निश्चित दवा नहीं है. डेंगू के बुखार में खूब आराम करना चाहिए. खून में प्लेटलेट्स की नियमित रूप से जांच करवाएं. शरीर में पानी की बिल्कुल कमी ना होने दें और खूब सारा लिक्विड डाइट लें. इस समय नारियल पानी पीना सबसे अच्छा होता है. ये प्लेटलेट्स बढ़ाने का भी काम करता है. इसके अलावा गिलोय, पपीता, कीवी, अनार, चुकंदर और हरी सब्जियों को डाइट में शामिल करें. डॉक्टर के संपर्क में रहें और अपने प्लेटलेट्स की जानकारी उन्हें देते रहें. किसी भी तरह की दिक्कत होने या प्लेटलेट्स गिरने पर डॉक्टर आपको अस्पताल में भर्ती होने की भी सलाह दे सकते हैं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Devara Trailer: जूनियर एनटीआर का जबरदस्त एक्शन, विलेन बनकर सैफ देंगे डबल टक्कर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now