Tata Motors price hike- 1 फरवरी से टाटा मोटर्स की सभी कारें हो जाएंगी महंगी, जानें क्या है कारण और कितनी हुई है कीमतों में बढ़ोतरी

Tata Motors ने अपने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में आने वाली गाड़ियों (Tata Motors passenger vehicles price hike) की कीमतों में 1 फरवरी 2023 से वृद्धि की घोषणा की है। इस बढ़ोतरी का कारण टाटा मोटर्स ने वि

4 1 29
Read Time5 Minute, 17 Second

Tata Motors ने अपने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में आने वाली गाड़ियों (Tata Motors passenger vehicles price hike) की कीमतों में 1 फरवरी 2023 से वृद्धि की घोषणा की है। इस बढ़ोतरी का कारण टाटा मोटर्स ने विनियामक परिवर्तनों (regulatory changes)और ओवरऑल इनपुट लागतों में वृद्धि को बताया है।

Tata Motors Price Hike कब से और कितनी बढ़ोतरी होगी

टाटा मोटर्स द्वारा अपने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में आने वाली की बढ़ाई गई कीमतें 1 फरवरी 2023 से लागू होंगी। वाहनों की कीमत में 1.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है और ये बढ़ी हुई कीमतें वेरिएंट और मॉडल के आधार पर तय की जाएंगी।

कंपनी ने एक शुक्रवार 27 दिसंबर 2023 को एक रिलीज जारी कर इस फैसले को सार्वजनिक किया है जिसमें यह भी कहा गया है कि एक्चुअल कॉस्ट में आई बढ़ोतरी के बाद भी कंपनी की तरफ से ग्राहकों पर कम से कम भार डाला है।

Tata Motors Price Hike का दिसंबर में मिल चुका था संकेत

टाटा मोटर्स ने साल 2022 के दिसंबरमें ही पैसेंजर कार सेगमेंट में आने वाली कारों कीमतों में बढ़ोतरी का संकेत दे दिया था जिसमें कंपनी ने इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी की बात कही थी। इसके अलावा इस बढ़ोतरी का एक और कारण माना जा रहा है जो 1 अप्रैल 2023 से प्रदूषण को लेकर लागू होने वाले नए कानून हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी द्वारा नए कानूनों को लेकर किए गए अपडेट के चलते इनपुट कॉस्ट बढ़ी है जिसके बाद कंपनी ने कीमतों में वृद्धि करने का कदम उठाया है।

Tata Motors के पास है पैसेंज व्हीकल की लंबी रेंज

टाटा मोटर्स के पास टिगोर, टियागो अल्ट्रोज जैसी कार मौजूद हैं जिनके पेट्रोल के साथ सीएनजी का विकल्प भी मिलता है। इसके अलावा कंपनी के पास एसयूवी की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें टाटा पंच, टाटा नेक्सन, टाटा हैरियर और टाटा सफारी जैसे पॉपुलर ब्रांड मौजूद हैं।

Tata Motors इलेक्ट्रिक कारों की संख्या है सबसे ज्यादा

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में टाटा मोटर्स के पास सबसे ज्यादा संख्या में इलेक्ट्रिक कार हैं जिसके चलते इस सेगमेंट में कंपनी का दबदबा कायम है। इलेक्ट्रिक कारों की मौजूदा रेंज में कंपनी के पास टाटा टियागो ईवी, टाटा टिगोर ईवी, टाटा नेक्सन ईवी, टाटा नेक्सन ईवी मैक्स, टाटा नेक्सन ईवी प्राइम जैसी कार मौजूद हैं।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

छत्तीसगढ़: बाराती बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 80 घायल, 20 की हालात गंभीर

News Flash 29 मार्च 2023

छत्तीसगढ़: बाराती बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 80 घायल, 20 की हालात गंभीर

Subscribe US Now