Mileage Bikes की मार्केट में मौजूद लंबी रेंज में हीरो मोटोकॉर्प से लेकर होंडा तक की बाइक बड़ी संख्या में मौजूद हैं जिसमें हम बात कर रहे हैं बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की पॉपुलर बाइक बजाज प्लेटिना 110 (Bajaj Platina 110) जो अपने सेगमेंट एबीएस के साथ आने वाली इकलौती बाइक है।
अगर आप भी एक सेफ्टी फीचर्स वाली माइलेज बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो विकल्प के तौर पर जान लीजिए Bajaj Platina 110 की कीमत, माइलेज, इंजन और आसान फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल।
Bajaj Platina 110 एक्स शोरूम और ऑन रोड कीमत क्या है
बजाज प्लेटिना 110 की शुरुआती कीमत 72,224 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 88,058 रुपये हो जाती है। इस कीमत के मुताबिक, आप इस बाइक को कैश पेमेंट में खरीदते हैं तो इसके लिए आपके पास 88 हजार रुपये होने चाहिए।
अगर आपके पास इस बाइक को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदना चाहते हैं तो आप यहां बताए गए फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद ये बाइक आप 15 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर घर ले जा सकते हैं।
Bajaj Platina 110 फाइनेंस प्लान क्या है
बजाज प्लेटिना 110 को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, इसके लिए आपके पास 15 हजार रुपये का बजट होना चाहिए जिसके बाद बैंक इस बाइक पर 73,058 रुपये तक का लोन जारी कर सकता है।
Bajaj Platina 110 डाउन पेमेंट और मंथली ईएमआई क्या है
बजाज प्लेटिना एबीएस पर लोन जारी होने के बाद आपको 15 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले तीन साल तक हर महीने 2,347 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
फाइनेंस प्लान की डिटेल जानने के बाद आप Bajaj Platina 110 के इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल जान लीजिए
Bajaj Platina 110 1 लीटर में कितने किलोमीटर चलती है
बजाज ऑटो दावा करती है कि ये Bajaj Platina 110 बाइक 84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
Bajaj Platina 110 इंजन और ट्रांसमिशन
इस बाइक में 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.60 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Bajaj Platina 110 ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.