Amazon Layoffs- अमेज़न फिर करेगी बड़ी छंटनी, एक झटके में जाएगी 9000 लोगों की जाएगी नौकरी

Amazon Layoffs 9000 Employees: दिग्गज टेक कंपनी Amazon.com ने एक बार फिर अपने 9000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान कर दिया है। सोमवार (20 मार्च 2023) को अमेज़न ने कहा कि कंपनी एक बार फिर कर्

4 1 122
Read Time5 Minute, 17 Second

Amazon Layoffs 9000 Employees: दिग्गज टेक कंपनी Amazon.com ने एक बार फिर अपने 9000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान कर दिया है। सोमवार (20 मार्च 2023) को अमेज़न ने कहा कि कंपनी एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी कर रही है और इसकी वजह आर्थिक अनिश्चितता है। बता दें कि अमेज़न जैसी बड़ी कंपनी के लिए एक बड़ा फैसला है। कंपनी आने वाले महीनों में 27,000 लोगों को बाहर का रास्ता दिखाएगी। बता दें कि कंपनी की कुल 300,000 कॉरपोरेट वर्कफोर्स का यह करीब 9 फीसदी है।

कंपनी द्वारा किए जाने वाले लेटेस्ट लेऑफ में मुख्य तौर पर अमेजन के सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाले क्लाउड और एडवरटाइजिंग डिवीजन शामिल हैं। बता दें कि इस डिवीजन को आर्थिक उथल-पुथल से पहले तक नौकरी के लिहाज से सबसे सुरक्षित माना जा रहा था।

इसके अलावा अमेजन की स्ट्रीमिंग यूनिट Twitch से भी लोगों की छंटनी की जाएगी। नवंबर में शुरू हुई छंटनी के बाद से कंपनी की डिवाइस, ई-कॉमर्स और ह्यूमन-रिसोर्स ऑर्गनाइज़ेशन से कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। अमेज़न का लक्ष्य उन लोगों के नाम की तैयारी करना है जिन्हें अप्रैल में नौकरी से निकाला जाएगा।

बता दें कि दुनियाभर में टेक्नोलॉजी सेक्टर में लगातार नौकरियों में छंटनी की जा रही है। दुनिया के कुछ सबसे बड़ी टेक कंपनियां जैसे माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Corp) और अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc) ने भी एक बार में हजारों कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

Facebook (फेसबुक) की पेरेंट कंपनी Meta Platforms Inc ने भी हाल ही में कहा था कि कंपनी इस साल 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी।। इससे पहले फेसबुक ने 2022 में 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी।

अमेज़न के सीईओ एंडी जेसी ने अपने स्टाफ को लिखे एक ऑनलाइन नोट में कहा कि छंटनी का फैसला प्रायरिटीज का विश्लेषण और इकोनॉमी की अनिश्चितता के चलते लिया गया है। उन्हंने लिखा कि कुछ लोग यह सवाल पूछ सकते हैं कि कुछ महीने पहले हुई छंटनी के दौरान ही यह घोषणा क्यों नहीं की गई। तो इसका छोटा सा जवाब है कि उस वक्त तक सभी टीम ने अपना विश्लेषण नहीं कर पाया था। उन्होंने आगे कहा, ‘मौजूदा आर्थिक उथल-पुछल और आने वाली अनिश्चितता के चलते हमने अपने खर्चे और लोगों की संख्या को कम करने का फैसला किया है।’

(समाचार एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Success Story: गौरव की सफलता में गर्लफ्रेंड का भी है रोल, 26 साल की उम्र में 3 बार दिया UPSC का इंटरव्यू

नई दिल्ली. Gaurav Tripathi Success Story: पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले गौरव त्रिपाठी के साथ भी यह कहावत बिल्कुल सही बैठती है. 26 साल की उम्र में तीन बार सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू दे चुके गौरव के

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now