फिर से जारी होगा 1000 रुपये का पुराना नोट? RBI Governor ने दी बड़ी जानकारी

2000 Rupees Note: आरबीआई (RBI) ने 2000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला लिया है. 2000 रुपये का नोट बाहर हो जाने के बाद में अब क्या सरकार (Central Government) 1000 रुपये के नोट को फिर से जारी करेगी...? रिजर्व बैंक ने गवर्नर शक्तिका

4 1 98
Read Time5 Minute, 17 Second

2000 Rupees Note: आरबीआई (RBI) ने 2000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला लिया है. 2000 रुपये का नोट बाहर हो जाने के बाद में अब क्या सरकार (Central Government) 1000 रुपये के नोट को फिर से जारी करेगी...? रिजर्व बैंक ने गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI governor shaktikant das) ने जानकारी देकर बताया है कि 1000 रुपये के नोटों (1000 rupees note) को फिर से दोबारा लाने का अभी कोई प्लान नहीं है. इसके आगे उन्होंने कहा कि फिलहाल लोग इस समय अपनी अटकलें लगा रहे हैं, लेकिन सरकार का इस समय पर ऐसा कोई भी प्लान नहीं है.

2016 में बंद हुआ था 1000 रुपये का नोट

आरबीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि नवंबर 2016 में 500 औऱ 1000 रुपये के नोटों को सरकार ने चलन से बाहर कर दिया. उस समय पर की गई नोटबंदी के बाद में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. इस नोटबंदी के बाद में सरकार ने 2000 रुपये का नोट जारी किया था, लेकिन अब एक बार फिर से इस नोट को भी चलन से बाहर करने का फैसला लिया गया है.

2000 रुपये के नोट को लाने का उद्देश्य हुआ पूरा आरबीआई ने कहा कि सिस्टम में उस समय 2000 रुपये के नोट की जरूरत थी. मौजूदा समय में पर्याप्त मात्रा में दूसरे वैल्यू के नोट उपलब्ध हैं और 2000 रुपये के नोटों को लाने का उद्देश्य भी पूरा हो चुका है, जिसकी वजह से साल 2018—19 में इसकी छपाई भी बंद कर दी गई थी.

4 महीने का है समय मीडिया से बात करते हुए शक्तिकांत दास ने कहा कि किसी को भी 2000 रुपये के नोट को बदलने के लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा बैंकों में भीड़ लगाने की भी जरूरत नहीं है. आपके पास में 4 महीने का समय है आप 30 सितंबर तक इन नोटों को बैंक से बदल सकते हैं. उन्होंने कहा कि 2000 रुपये के नोट को बंद करने का असर इकोनॉमी पर काफी कम पड़ेगा. उन्होंने कहा कि 2,000 रुपये के नोट सर्कूलेशन मौजूद कुल करेंसी का महज 10.8 फीसदी हैं.

30 सितंबर तक बदल सकते हैं नोट शक्तिकांत दास ने कहा कि हमें उम्मीद है कि 30 सितंबर की समयसीमा तक 2,000 के ज्यादातर नोट वापस हो जाएंगे. दास ने कहा कि प्रणाली में पहले ही पर्याप्त नकदी है. सिर्फ रिजर्व बैंक ही नहीं, बैंकों के संचालन वाले करेंसी चेस्ट में भी पर्याप्त नकदी है. चिंता की कोई बात नहीं है. रिजर्व बैंक लोगों की परेशानियों को लेकर संवेदनशील है. यदि लोगों को किसी तरह की परेशानी आती है, तो जरूरत होने पर केंद्रीय बैंक नियमन लेकर आएगा.

विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2000 रुपये का नोट चलन से बाहर हो जाने के बाद में सरकार एक बार फिर से 1000 रुपये का नोट जारी करेगी और इस बात पर किसी को भी कोई हैरानी नहीं होगी.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

ओडिशा में भीषण अग्निकांड: धू-धू कर जलने लगा साड़ी का शोरूम, लाखों की संपत्ति जलकर खाक, चारों ओर मची अफरा-तफरी

संवाद सहयोगी, कटक। कटक के चौधरी बाजार में मौजूद एक साड़ी के शोरूम में शुक्रवार सुबह-सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि तीन मंजिला वाले इस शोरूम में रखी लाखों रुपये की साड़ी एवं अन्य सामग्री पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now