Share Market Update: शेयर मार्केट में आज शुरुआत में थोड़ी तेजी देखने को मिली लेकिन आखिर में थोड़ी गिरावट आ गई, जिसके कारण बाजार सपाट बंद हुए. सेंसेक्स और निफ्टी में आखिर में गिरावट आई, जिसके कारण सेंसेक्स ने 18 अंक तेजी के साथ क्लोजिंग दी तो वहीं निफ्टी ने 33 अंकों के साथ क्लोजिंग दी.
सेंसेक्स-निफ्टी
सेंसेक्स ने आज 62245.19 अंक का हाई लगाया. हालांकि आखिर में सेंसेक्स में गिरावट आई, जिसके कारण सेंसेक्स 18.11 अंक (0.029%) की तेजी के साथ 61981.79 के स्तर पर बंद हुए. वहीं निफ्टी ने आज 18419.75 का हाई लगाया. हालांकि आखिर में निफ्टी में भी गिरावट आई, जिसके कारण निफ्टी 33.60 अंक (0.18%) की तेजी के साथ 18348 के स्तर पर बंद हुई.
टॉप गेनर्स-टॉप लूजर्स सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, विप्रो, इन्फोसिस और मारुति प्रमुख रूप से लाभ में रहे. दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन और लार्सन एंड टुब्रो शामिल हैं.
विदेशी बाजार एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहा था. बाजार प्रतिभागियों को फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की 24 मई को जारी होने वाली बैठक के ब्योरे की प्रतीक्षा है.
कच्चा तेल शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को लिवाल रहे. उन्होंने शुद्ध रूप से 922.89 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.97 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
जरूर पढ़ें:
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.