Jet Airways पर आई गुड न्‍यूज, फ‍िर शुरू होगी एयरलाइन;JKC ने क‍िया 100 करोड़ का निवेश

Jalan Kalrock consortium: जालान कालरॉक कंसोर्टियम (JKC) ने बंद पड़ी एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) में 100 करोड़ रुपये का न‍िवेश करेन की घोषणा की. जेकेसी (JKC) ने एयरलाइन का परिचालन फिर से शुरू करने के लिए अदालत की तरफ से अनुमोदित समाधान य

4 1 29
Read Time5 Minute, 17 Second

Jalan Kalrock consortium: जालान कालरॉक कंसोर्टियम (JKC) ने बंद पड़ी एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) में 100 करोड़ रुपये का न‍िवेश करेन की घोषणा की. जेकेसी (JKC) ने एयरलाइन का परिचालन फिर से शुरू करने के लिए अदालत की तरफ से अनुमोदित समाधान योजना के तहत अतिरिक्त निवेश करने का ऐलान क‍िया. जेकेसी की तरफ से जारी बयान के अनुसार, इसके साथ कंसोर्टियम ने एयरलाइन को फिर से चालू करने के लिए 350 करोड़ रुपये की कुल वित्तीय प्रतिबद्धता को 'पूरा' कर दिया है.

अगले कुछ द‍िन में घोषित हो सकती है संचालन की त‍िथ‍ि

कंपनी की तरफ से उम्‍मीद जताई गई कि एयरलाइन अगले साल शुरू हो जाएगी. इसकी सर्व‍िस शुरू होने की तारीख अगले कुछ द‍िन में घोषित किए जाने की संभावना है. आपको बता दें जेट एयरवेज का परिचालन 17 अप्रैल 2019 से बंद हैं. जालान कालरॉक कंसोर्टियम (JKC) इसके कर्ज समाधान के लिए चलाई गई प्रक्रिया में गठजोड़ विजेता बोलीकर्ता बनकर उभरा था. 28 अगस्त को एनसीएलएटी (NCLT) ने बंद पड़ी एयरलाइन के ऋणदाताओं को 350 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने के लिए जालान-कैलरॉक कंसोर्टियम को 30 सितंबर तक का समय दिया था.

साल 2024 में संचालन शुरू होने की उम्‍मीद कंसोर्टियम की तरफ से एक बयान में कहा गया क‍ि एयरलाइन को फ‍िर से शुरू क‍िये जाने के जेकेजी (JKC) के फैसले में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया है. जेकेजी ने कहा क‍ि उसका टारगेट जेट एयरवेज का साल 2024 में संचालन शुरू करने का है. इसके संचालन से जुड़ी घोषणा आने वाले हफ्तों में क‍िये जाने की संभावना है. कंसोर्टियम ने पिछले हफ्ते जेट एयरवेज में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

अप्रैल 2019 में पर‍िचालन को निलंबित करने से पहले जेट एयरवेज ने 124 व‍िमानों के साथ 65 से ज्‍यादा डोमेस्‍ट‍िक और इंटरनेशनल डेस्‍ट‍िनेशन के ल‍िए उड़ान भरी थी. एसबीआई के नेतृत्व में जेट एयरवेज के ऋणदाताओं की समिति (COC) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था क‍ि एयरलाइन को बंद करना ज्‍यादा अच्‍छा कदम होगा, क्योंकि उनके पास क‍िसी तरह का फंड नहीं है.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Mandi: झिड़ी के नया सवेरा नशा मुक्ति केंद्र पर लटका ताला, 25 मरीजों को भेजा घर; हैप्‍पी मर्डर केस के बाद एक्‍शन में आई पुलिस

जागरण संवाददाता, मंडी। मंडी जिले के झिड़ी के नया सवेरा नशा मुक्ति केंद्र पर प्रशासन ने शनिवार को ताला जड़ दिया। केंद्र में उपचाराधीन 25 मरीजों को उनके स्वजनों को बुला घर भेज दिया है। गत सोमवार रात केंद्र के संचालकों ने यहां उपचाराधीन एक युवक की न

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now