ओडिशा विधानसभा में जमकर हंगामा, भाजपा के दो विधायकों ने अध्यक्ष के आसन पर फेंकी दाल; हुई ये कार्रवाई

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, भुवनेश्वर: ओडिशा में विधानसभा अध्यक्ष के आसन पर दाल फेंकने का मामला सामने आया है। इस आरोप में भाजपा के दो विधायकों मोहन मांझी और मुकेश महालिंग को निलंबित कर दिया गया है।

4 1 35
Read Time5 Minute, 17 Second

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, भुवनेश्वर: ओडिशा में विधानसभा अध्यक्ष के आसन पर दाल फेंकने का मामला सामने आया है। इस आरोप में भाजपा के दो विधायकों मोहन मांझी और मुकेश महालिंग को निलंबित कर दिया गया है।

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रमिला मलिक ने उन दोनों विधायकों को मौजूदा सत्र के अंत तक निलंबित कर दिया है। मोहन माझी विधानसभा में विपक्ष के मुख्य सचेतक हैं।

भाजपा सदस्यों ने पहले सदन के बीच में हंगामा किया। इसके बाद पॉलीथीन में लाई गई दाल दिखाई और उसे पोडियम पर फेंक दिया।

दोनों विधायकों के निलंबन पर प्रतिक्रिया देते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रमिला मलिक ने कहा,

दोनों के व्यवहार से नाराज होकर सदन ने यह फैसला किया है। इन्हे संविधान के अनुसार और सभा की राय पर निलंबित किया गया है।

उधर, भाजपा विधायक मोहन मांझी ने कहा कि उन्हें बिना किसी गलती के निलंबित किया गया है। मैंने दाल नहीं फेंकी है और ना ही मैंने कोई उपहार दिया। यह निर्णय निंदनीय है। हम इसका कड़ा विरोध करेंगे।

हमें टिप्पणी करने का मौका नहीं दिया गया-मुकेश महालिंग

भाजपा विधायक मुकेश महालिंग ने कहा है कि दाल एक प्रतीक है। विपक्षी नेताओं को टिप्पणी करने का मौका नहीं दिया जा रहा है। इसलिए, हमने इसका विरोध किया।

हम उन्हें दाल उपहार में दिए क्योंकि उन्हें दाल बहुत पसंद है। अध्यक्ष को स्वतंत्र निर्णय लेना चाहिए, लेकिन वह ऐसा नहीं करती है। हमारे मन में उनके लिए कोई अनादर नहीं है। हम उन्हें दाल गिफ्ट दिए थे।

यह भी पढ़ें: Odisha Weather Update: ओडिशा से मानसून ले रहा विदा या फिर से झूमकर बरसेंगे मेघा, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

विपक्ष के नेता जयनारायण मिश्रा ने क्या कहा

विपक्ष के नेता जयनारायण मिश्र ने कहा कि उन्होंने विपक्ष के नेता को मानसिक विकारग्रस्त बताया। हमने इसे रिपोर्ट से हटाने के लिए कहा, लेकिन अध्यक्ष ने इसे स्वीकार नहीं किया। अध्यक्ष निष्पक्ष नहीं हैं। हम उनकी निष्पक्षता नहीं देखते हैं।

विपक्ष के नेता ने कहा कि स्पीकर पार्टी कार्यकर्ता की तरह व्यवहार कर रही हैं। स्पीकर को खुद निलंबित किया जाना चाहिए था, वह क्या निलंबित कर रही हैं? हमें इस निलंबन से कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारा विरोध जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: Odisha Politics: सदन में गरमाया सियासी माहौल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक समेत दो मंत्रियों को जारी हुआ नोटिस....

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

सबसे अधिक बदमाश, कुर्ते के ऊपर गंजी...बिहार में नेता बनने के लिए कौन-कौन सी क्वालिटी जरूरी, Prashant Kishor ने समझाया

डिजिटल डेस्क, दरभंगा। Bihar News:जनसुराज यात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर इन दिनों दरभंगा जिले में यात्रा निकाल रहे हैं। यहां वह लोगों को जगह-जगह संबोधित कर जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। दरअसल, प्रशांत किशोर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now