समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं. सपा नेता स्वामी प्रसाद ने अब नया बयान दिया है. उन्होंने कहा किअगर किसी और धर्म का व्यक्ति किसी की गर्दन काटने या जीभ काटने का बयान देता तो धर्मगुरु और संत-महंत उसे आतंकवादी घोषितकर देते हैं, लेकिन आज यही लोग मेरा सिर काटने, जीभ काटने की बात कर रहे हैं, तो क्या मैं इन्हें शैतान, जल्लाद या फिर आतंकी समझूं.
दरअसल, स्वामी प्रसाद ने हाल ही में रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कई करोड़ लोग रामचरित मानस को नहीं पढ़ते, सब बकवास है. यह तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा है. सरकार को इसका संज्ञान लेते हुए रामचरित मानस से जो आपत्तिजनक अंश है, उसे बाहर करना चाहिए या इस पूरी पुस्तक को ही बैन कर देना चाहिए.