JEE Main Admit Card 2023- एनटीए ने जारी किया जेईई मेन्स एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

JEE Main Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 24 जनवरी को निर्धारित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड शनिवार (21 जनवरी, 2023) को जारी कर दिए। सत्र 1 के लिए

4 1 59
Read Time5 Minute, 17 Second

JEE Main Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 24 जनवरी को निर्धारित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड शनिवार (21 जनवरी, 2023) को जारी कर दिए। सत्र 1 के लिए पंजीकृत उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक जेईई मेन वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार जेईई मेन 2023 सत्र 1 परीक्षा 24, 25, 29, 30, 31 जनवरी 2023 को देश भर में आयोजित की जाएगी। जेईई मेन परीक्षा 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी। जबकि, जेईई-मेन 2023 का दूसरा सत्र अप्रैल 2023 में आयोजित किया जाएगा।

हालांकि एनटीए की ओर से बीते दिनों एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी गई थी। इसके अलावा उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के माध्यम से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तरह डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

स्टेप 1: उम्मीदवार को सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in या http://www.nta.ac.in पर जाएं
स्टेप 2: फिर छात्र जेईई मेन एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: अब छात्र अपना जेईई मेन आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें
स्टेप 4: इसके बाद छात्र “सबमिट” बटन पर क्लिक करें
स्टेप 5: फिर छात्र को एडमिट कार्ड सिस्टम स्क्रीन पर दिखाई देगा
स्टेप 6: इसके बाद छात्र एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें
स्टेप 7: अंत में विद्यार्थी अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।

जेईई (मेन) 2023 सूचना बुलेटिन के अनुसार, केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड के माध्यम से एनआईटी, आईआईटी और सीएफटी में बीई (BE)/बीटेक (BTech)/बीएर्क (BArch)/बीप्लानिंग (BPlanning) कार्यक्रमों में प्रवेश कम से कम 75 प्रतिशत की अतिरिक्त योग्यता के साथ अखिल भारतीय रैंक पर आधारित होगा।

बता दें, इस साल जेईई मेन 2023 परीक्षा काफी विवादों से घिरी रही। जब एनटीए ने जेईई मेन 2023 परीक्षा की तारीखों की घोषणा की, तो उम्मीदवारों ने परीक्षा की तारीखों को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने विरोध किया कि एनटीए को उन्हें तैयारी के लिए और अधिक समय देना चाहिए था और दावा किया कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा उनकी प्री-बोर्ड परीक्षा, व्यावहारिक परीक्षा, साक्षात्कार आदि से टकरा रही है। इस मामले की सुनवाई बंबई उच्च न्यायालय में भी हुई थी।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

यूपी

यूपी में फिर बदलने वाला है मौसम, इस तारीख को तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत

लखनऊ. राजधानी लखनऊ समेत यूपी के सभी जिलों में तापमान बढ़ने लगा है. यही नहीं, पिछले दो दिनों से सुबह आठ बजे से ही चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान कर रही है. जबकि दोपहर बाद सड़कों पर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now