Pariksha pe Charcha 2023: आने वाले बोर्ड एग्जाम्स से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स के साथ ‘परीक्षा पर चर्चा’ पर चर्चा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद के लिए राजधानी नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बड़ी संख्या में छात्र जमा हैं। पीएम से टिप्स लेने के लिए बड़ी संख्या में छात्र और टीचर्स देश के विभिन्न शहरों से उनसे जुड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए करीब 38 लाख ने रजिस्टर किया है।
कार्यक्रम में बोर्ड एग्जाम से जुड़े प्रेशर से संबंधित सवालों के जवाब में पीएम मोदी ने चुनाव और क्रिकेट से जोड़ते हुए रोचक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में गुगली बॉल होती है। मुझे लगता है कि आप पहली ही बॉल में मुझे आउट करना चाहते हैं। परिवार के लोगों को आपसे अपेक्षाएं होना बहुत स्वभाविक है, उसमें कुछ गलत नहीं है। अगर परिवार के लोग अपेक्षाएं सोशल स्टेटस के कारण कर रहे हैं तो यह चिंता का विषय है। परिवार के लोगों को लगता है कि जब सोसायटी में जाएंगे तो बच्चों के बारे में क्या बताएंगे। कभी-कभी मां-बाप भी आपकी क्षमताओं को जानने के बाद भी अपने दोस्तों से अपने बच्चों के बारे में बहुत बड़ी-बड़ी बातें बताते हैं और घर में आकर भी वही अपेक्षाएं करने लगते हैं।
आप अच्छा करेंगे तो भी हर कोई आपसे अच्छी अपेक्षा करेगा। हम तो राजनीति में हैं कितने भी चुनाव जीत लें तो भी हमपर दबाव बनाया जाता है, हर चुनाव में बनाया जाता है। पलभर सोचिए जो चारों तरफ से कहा जाता है उसपर ही सोचेंगे या खुद के भीतर भी देखेंगे। आपने क्रिकेट मैच देखा होगा। बैट्समैन के आते ही लोग स्टेडियम में चौका, छक्का चिल्लाने लगता है लेकिन खिलाड़ी का ध्यान बॉल पर ही होता है और बॉल के हिसाब से खेलता है। आप भी अपनी एक्टिविटी पर फोक्स रहते हैं तो जो भी दबाव आपके ऊपर बनता है तो आप उससे बाहर आ जाएंगे। कभी-कभी दबाव का विश्लेषण करते हैं, कभी-कभी अपेक्षाएं बड़ी ताकत बन जाती हैं। इसलिए अपनी क्षमताओं से कम भी खुद को आंकना नहीं चाहिए।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “परीक्षा पर चर्चा सबसे रोमांचक कार्यक्रमों में से एक है, जो परीक्षाओं को तनाव मुक्त बनाने और हमारे एग्जाम वॉरियर्स को सपोर्ट करने के तरीकों पर चर्चा करने का अवसर देता है। मैं इस महीने की 27 तारीख को कार्यक्रम की प्रतीक्षा कर रहा हूं और आप सभी से इस अनूठी बातचीत में भाग लेने का आग्रह करता हूं।”
38 लाख ने किया रजिस्टर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के कार्यक्रम के लिए 38.80 लाख ने रजिस्टर किया है। इनमें से 31.24 लाख छात्र हैं, 5.60 लाख टीचर्स हैं और 1.95 लाख अभिभावक हैं। पिछले साल इस कार्यक्रम के लिए 15.7 लाख लोगों ने रजिस्टर किया था। शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 150 से ज्यादा देशों के छात्रों, 51 देशों के शिक्षकों ने रजिस्टर किया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों के बोर्ड्स, सीबीएसई, केवीएस, एनवीएस के छात्रों और शिक्षकों ने कार्यक्रम के लिए रजिस्टर किया है।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.