अगर बनना है IAS, तो बस इन 4 बातों पर दें ध्यान, पहले प्रयास में लिस्ट में आएग नाम

Tips to Prepare for UPSC: यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है. इसमें प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू जैसे लेवल शामिल हैं. इस साल 28 मई को प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. छात्र इस समय उसी की तैयारी में जुटे हुए

4 1 78
Read Time5 Minute, 17 Second

Tips to Prepare for UPSC: यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है. इसमें प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू जैसे लेवल शामिल हैं. इस साल 28 मई को प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. छात्र इस समय उसी की तैयारी में जुटे हुए हैं. लेकिन आज हम आपको उन 4 टिप्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप आसानी से इस परीक्षा को पास कर पाएंगे और फाइनल मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बना पाएंगे.

सभी विषयों के लिए अलग-अलग समय करें निर्धारित

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि मेंस की परीक्षा में GS समेत लैंग्वेज और ऑप्शनल का पेपर भी होता है. इसलिए छात्रों से अनुरोध है कि वे सभी विषयों के पढ़ने के लिए अलग-अलग समय निर्धारित करें. इससे आपके लिए हर एक सब्जेक्ट को समय देना आसान हो जाएगा.

ज्यादा से ज्यादा आंसर राइटिंग की करें प्रैक्टिस अगर आप मेंस परीक्षा में अच्छे मार्क्स स्कोर करना चाहते हैं, तो आप ज्यादा से ज्यादा आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करें. इसके अलावा आंसर लिखने के बाद आप अपने किसा भी मेंटर से उस आंसर को जरूर चेक करवाएं. इससे आपको पता चलेगा कि आप कहां गलती कर रहे हैं और आपको कहां सुधार करने की जरूरत है.

रेगुलर मॉक टेस्ट दें अगर आपके लगता है कि आपकी तैयारी हो गई है तो आप इसके बाद अपने खुद का आंकलन करें. इससे आप अपनी तैयारी के लेवल के बारे में आसानी से जान पाएंगे. इसके लिए आप रेगुलर मॉक टेस्ट देते रहें. रेगुलर मॉक टेस्ट देना के लिए आप किसी भी अच्छे इंस्टिट्यूट के मॉक टेस्ट ले सकते हैं.

नोट मेकिंग जरूर करें अगर आपके ऐसा लगता है कि आप केवल बुक पढ़ कर मैगजीन की मदद से इस परीक्षा को पास कर लेंगे तो शायद आप पूरी तरह से गलत हैं. इस परीक्षा को पास करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप जो कुछ भी पढ़ रहे हैं, आप उसके नोट्स जरूर बनाएं. इसके लिए आप अलग-अलग रिसोर्स की मदद भी ले सकते हैं. नोट्स बनाने का असली फायदा यह है कि लास्ट समय में रिवीजन करने के लिए नोट्स सबसे मददगार साबित होते हैं.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Narmada: गुजरात के नर्मदा जिले में बजरंग दल की यात्रा पर भारी पथराव, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मोर्चा संभाला

जागरण डेस्क, नर्मदा। गुजरात के नर्मदा जिले के सेलाम्बा गांव में बजरंग दल द्वारा निकाले गए शौर्य जागर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now