PPE किट पहनकर हत्या के आरोपी को लाई पुलिस, संपर्क में आए लोगों के लगाया टीका, जानें वजह

राजस्थान के पाली जिले के सेंदला थाना इलाके में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर उसके चेहरे को नोंच देने के आरोपी युवक को भारी पुलिस जाब्ते के साथ जोधपुर लाया गया. आरोपी को जब जोधपुर लाया गया उस दौरान पुलिसकर्मी की पीपीई किट (PPE Kit) पहनकर आए. इस आरोप

4 1 20
Read Time5 Minute, 17 Second

राजस्थान के पाली जिले के सेंदला थाना इलाके में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर उसके चेहरे को नोंच देने के आरोपी युवक को भारी पुलिस जाब्ते के साथ जोधपुर लाया गया. आरोपी को जब जोधपुर लाया गया उस दौरान पुलिसकर्मी की पीपीई किट (PPE Kit) पहनकर आए. इस आरोपी के रेबीज इंफेक्शन (Rabies infected) होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस युवक के संपर्क में जो भी व्यक्ति आए थे उन सभी को एंटी रेबीज डोज लगाया गया है.

पुलिस के अनुसार दो दिन पहले 26 मई को पाली जिले के सेंदला थाना इलाके में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई थी. हत्या करने वाले इस युवक ने महिला के चेहरे पर पत्थर मारा था. जब महिला की मौत हो गई तो आरोपी युवक ने मृत महिला के चेहरे को नोंच लिया था. लोगों ने जब इस घटना को देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस पर युवक वहां से भाग गया. लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर लोगों की सहायता से इसे दबोच लिया.

युवक के पकड़े जाने के बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी पेंट की जेब में ट्रेन का मुंबई का टिकट मिला. उसके साथ ही एक आधार कार्ड मिला है. इनके अलावा उसकी जेब से रेबीज की कुछ दवाएं बरामद हुई.आरोपी युवक को जब हवालात ले जाया गया तो उसने वहां पर कुछ पुलिसकर्मियों को काटने की कोशिश की. उसके बाद उसे पाली के बांगड़ अस्पताल में ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने इस युवक के रेबीज इंफेक्शन होने की आशंका जताई.

भारत-पाक बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन का मूवमेंट, BSF के जवानों ने फायरिंग कर खदेड़ा, सर्च ऑपरेशन शुरू

RBSE 12th Board: मां-बाप ने फूल बेचकर पढ़ाया, तो बच्चे ने खिला दिया मन का फूल, पढ़ें यह अद्भुत कहानी

New Parliament Building की coffin से तुलना RJD के Tweet पर क्या बोले पार्टी नेता Shakti Singh

जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया उसके बाद आरोपी युवक को जोधपुर रेफर कर दिया गया. शनिवार को जब आरोपी युवक को जोधपुर लाया जा रहा था तो पुलिस जाब्ते में तैनात पुलिसकर्मियों ने ऐहतियात के तौर पर पीपीई किट पहने. इस युवक के संपर्क में जो भी व्यक्ति आए थे उन सभी को एंटी रेबीज डोज लगाया गया है. आरोपी को पहले जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया. उसके बाद उसे जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

.

Tags: Pali news, Rajasthan news

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Haryana News: बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने पावर यूनियन के नेताओं को दी तहजीब और मर्यादा सीखने की नसीहत

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत चौटाला (Ranjeet Chautala) ने आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन (All Haryana Power Corporation Workers Union) के नेताओं को तहजीब और मर्याद सीखने की नसीहत दी है।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now