स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, प्रयागराज: Shaista Parveen Ka Video- माफिया अतीक अहमद की पत्नी उत्तर प्रदेश पुलिस की एक अबूझ पहेली बन चुकी है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम लाव लश्कर के साथ पहुंचती है लेकिन पता चलता है कि माफिया की बेगम यहां से निकल चुकी हैं, फिर नई लोकेशन... वहीं पुलिस की भागदौड़ और अंत में नतीजा शून्य का शून्य।
शाइस्ता और पुलिस के बीच जारी इस चूहे बिल्ली के खेल में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें शाइस्ता बिना बुर्के के नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उमेश पाल हत्याकांड से पहले का है।
माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का एक और वीडियो। बिना बुर्के के शाइस्ता का एक वीडियो आया। pic.twitter.com/om9pvn361j
— Nitesh Srivastava (@nitesh_sriv) April 21, 2023
इस वीडियो में शाइस्ता परवीन बिना बुर्के के है, वह शादी समारोह में खाना खाते नजर आ रही है। शाइस्ता परवीन के इससे पहले जो भी वीडियो सामने आए हैं उनमें वह बुर्का पहने है। किसी भी वीडियो में उसका चेहरा नजर नहीं आया। यह पहला वीडियो है जिसमें शाइस्ता का चेहरा साफ तौर पर नजर आ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माफिया की पत्नी एक करीबी रिश्तेदार की शादी में शामिल हुई थी। किसी और विवाह समारोह की एक फोटो भी सामने आई है। इस तस्वीर में शाइस्ता दुल्हनों के बगल में फूलों की माला पहन कर बैठी है।
उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप
अतीक की बेगम शाइस्ता परवीन पर हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप लगा। 13 अप्रैल को यूपी एसटीएफ ने असद और शूटर गुलाम को झांसी में मार गिराया। अगले दो दिन बाद 15 अप्रैल को प्रयागराज में कॉल्विन अस्पताल के पास तीन शूटरों ने पुलिस की कस्टडी में रहे माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी।
शाइस्ता पर दर्ज हैं 4 मुकदमे
माफिया अतीक अहमद 100 से अधिक मुकदमों में आरोपी था। जबकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाइस्ता पर 4 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता ने साजिश रची थी और असद व गुलाम को जिले से बाहर भागने में मदद की थी।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.