Excitel Wi-Fi के साथ Free स्मार्ट टीवी, ऐसा ऑफर देख, टूट पड़े ग्राहक

Excitel Wifi: Excitel ने हाल ही में अपने दिल्ली के ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया था जिसके तहत कंपनी ने एक तगड़ा ऑफर शुरू किया था. इस ऑफर में कंपनी ने ग्राहकों को एक खास प्लान देने का ऐलान किया था जिसमें यूजर को 32-इंच का Smart TV दिया जाने वाला था.

4 1 74
Read Time5 Minute, 17 Second

Excitel Wifi: Excitel ने हाल ही में अपने दिल्ली के ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया था जिसके तहत कंपनी ने एक तगड़ा ऑफर शुरू किया था. इस ऑफर में कंपनी ने ग्राहकों को एक खास प्लान देने का ऐलान किया था जिसमें यूजर को 32-इंच का Smart TV दिया जाने वाला था. इस प्लान का नाम 'Smart TV with Smart Wi-Fi' Plan है. ये प्लान दिल्ली के नए ग्राहकों के लिए शुरू किया गया था जो अपनी तरह का पहला ऑफर है. बात करें इस प्लान की खासियत की तो इसमें ग्राहकों को 300 Mbps की धमाकेदार वाई-फाई स्पीड, के साथ 6 ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन, 300+ लाइव टीवी चैनल और एक 32'' फ्रेमलेस स्मार्ट एलईडी टीवी दिया जा रहा है वो भी महज 999 रुपये प्रति माह के खर्च में, ये ऑफर ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा था और कंपनी ने इसे एक्स्टेंड भी कर दिया है जो

क्या है ऑफर की खासियत

Excitel का 'Smart TV with Smart Wi-Fi' Plan दिल्ली में नए होम इंटरनेट ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑप्शन के रूप में आता है. इस प्लान में हाई-स्पीड इंटरनेट और कई OTT बेनिफिट्स मिलते हैं. 300Mbps स्पीड के साथ 32-इंच का स्मार्ट टीवी भी मिलता है.

यह एक फ्रेमलेस स्मार्ट एलईडी टीवी होगा, जिसमें 10Wx2 स्पीकर, एचडीएमआई, यूएसबी, एवी पोर्ट, 512 एमबी रैम + 4 जीबी रोम, एंड्रॉइड 9.0, और 1 साल की ऑन-साइट वारंटी के साथ आता है.

Excitel के इस प्लान में 6 ओटीटी चैनल- ऑल्ट बालाजी, हंगामा प्ले, हंगामा म्यूजिक, शेमारू, एपिक ऑन और प्लेबॉक्स टीवी और 300+ लाइव टीवी चैनल शामिल हैं. यह प्लान बिना किसी इंस्टॉलेशन शुल्क या अतिरिक्त राउटर शुल्क के आता है. इस ऑफर को दिल्ली के ग्राहकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है ऐसे में आप भी अगर इसका लाभ लेना चाहते हैं तो आप भी इस प्लान को खरीद सकते हैं और ऑफर का लाभ ले सकते हैं.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Quiz: बताएं आखिर वो कौन सी जीव है, जो जन्म से लेकर मृत्यु तक सोता ही नहीं है?

General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेट

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now