अर्शदीप का लास्ट ओवर... टॉप ऑर्डर फ्लॉप, पहले टी20 में ऐसे हारी टीम इंडिया

4 1 29
Read Time5 Minute, 17 Second

भारत को पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 21 रनों से हरा दिया. जीत के लिए 177 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद भी टारगेट तक नहीं पहुंच पाई. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ में खेला जाएगा.

ईशान-राहुल-गिल रहे बल्ले से फेल

टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 15 ही रनों पर अपने तीन विकेट खो दिए थे. इस दौरान शुभमन गिल 7, ईशान किशन 4 और राहुल त्रिपाठी अपना खाता भी नहीं खोल पाए. शुरुआती विकेट्स गिरने के चलते टीम इंडिया का मोमेंटम बिगड़ गया और वह अंत तक संघर्ष करती रही.

सूर्या ने खेली तूफानी पारी लेकिन...

तीन विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार और हार्दिक पंड्या के बीच 68 रनों की पार्टनरशिप हुई. तब ऐसा लग रहा था कि मैच भारत जीत सकता है. लेकिन सूर्या के विकेट ने भारतीय फैन्स की निराशा बढ़ा दी.. सूर्यकुमार को ईश सोढ़ी ने चलता किया. सूर्यकुमार ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे. सूर्या 12वें ओवर में आउट हुए थे और उस समय स्कोर 83 रन था. अगले ओवर में हार्दिक पंड्या भी चलते बने जिसके बाद तो वापसी काफी मुश्किल हो गई.

अर्शदीप का आखिरी ओवर रहा काफी महंगा

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 176 रन बना डाले थे. डेरिल मिचेल ने नाबाद 59 और डेवोन कॉन्वे ने 52 रनों की पारी खेली. देखा जाए तो 19वें ओवर तक न्यूजीलैंड ने 150 रन भी नहीं बनाए थे, लेकिन अर्शदीप के आखिरी ओवर काफी भारी पड़ा. उस ओवर में डेरिल मिचेल ने 27 रन कूट डाले.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

New Parliament: ‘सेंगोल को Walking Stick कहकर प्रदर्शनी में रखा, इसने गुलामी के हर प्रतीक से दिलवाई मुक्ति’, संतो के सामने बोले PM मोदी

नए संसद भवन का उद्घाटन अब सिर्फ कुछ घटों की बात रह गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में अधीनम महंत से मुलाकात कर सेंगो भी अपने पास ले लिया है। अब उद्घाटन समारोह के दौरान सेंगोल को नए सं

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now