India vs Sri lanka 3rd T20 Match LIVE Score: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले के लिए थोड़ी देर में टॉस होने वाला है. भारतीय टीम ने पहले ही सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है.
भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मैच 43 रनों से जीता था. इसके बाद दूसरा मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा जमाया. अब भारतीय टीम तीसरा मैच जीतती है, तो वो श्रीलंका को उसी के घर में 3 मैचों की टी20 सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप करेगी.
इस तरह तीसरा मैच जीतकर भारतीय टीम श्रीलंका में इतिहास रच देगी. बतौर रेग्युलर कप्तान सूर्या की यह पहली सीरीज है. साथ ही नए हेड कोच गौतम गंभीर की भी यह पहली सीरीज है, ऐसे में दोनों के लिए यह क्लीन स्वीप बेहद खास होगा.
श्रीलंका में पहली बार 3 मैचों की सीरीज जीते
भारतीय टीम की यह श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की दूसरी द्विपक्षीय टी20 सीरीज है. इससे पहले जुलाई 2021 में खेली थी, तब श्रीलंका ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी. इस तरह भारतीय टीम ने श्रीलंका में यह पहली 3 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीती है.
ओवरऑल दोनों टीमों के बीच अब तक (मौजूदा सीरीज मिलाकर) कुल 7 बार 3 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई है. इस दौरान भारत ने 6 बार जीत दर्ज की है. जबकि एक बार श्रीलंका को जीत मिली है. श्रीलंकाई टीम ने यह अकेली सीरीज जुलाई 2021 में ही जीती थी.
श्रीलंका के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी
श्रीलंका के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में हमेशा ही भारतीय टीमका पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 31 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 21 मैचों में जीत हासिल की, जबकि श्रीलंका 9 मुकाबलों में विजयी हुआ. एक मैच बेनतीजा रहा.
भारत-श्रीलंका हेड टू हेड
कुल टी20 मैच: 31
भारत जीता: 21
श्रीलंका 9
बेनतीजा: 1
श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में रिकॉर्ड
टी20 मैच: 10
भारत जीता: 7
श्रीलंका 3
भारत में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड
टी20 मैच: 17
भारत जीता: 13
श्रीलंका जीता: 3
बेनतीजा: 1
भारत-श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम:यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज.
श्रीलंकाई टीम: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलंका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, दासुन शनाका, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो और रमेश मेंडिस.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.