वो अकेला और बाकी एक तरफ...असिम रियाज के सपोर्ट में उतरीं शिल्पा शिंदे

Shilpa Shinde Supports Asim Riaz: 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' शुरू होने के साथ ही विवादों का हिस्सा बन गया है. पहले ही एपिसोड में असिम रियाज का गुस्सा और रोहित शेट्टी का उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखाना सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है. असिम रियाज

4 1 39
Read Time5 Minute, 17 Second

Shilpa Shinde Supports Asim Riaz: 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' शुरू होने के साथ ही विवादों का हिस्सा बन गया है. पहले ही एपिसोड में असिम रियाज का गुस्सा और रोहित शेट्टी का उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखाना सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है. असिम रियाज (Asim Riaz) के बर्ताव को लेकर सोशल मीडिया भी दो हिस्सों में बंट गया है. जहां कई लोग असिम के बर्ताव को गलत बता रहे हैं, वहीं शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने असिम रियाज को सपोर्ट किया है. शिल्पा शिंदे ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां एक्ट्रेस ने बताया है कि अन्य कंटेस्टेंट्स ने उसे (असिम) को उकसाया और बुली किया था, जिसकी वजह से वह एक्सट्रीम तक गया.

शिल्पा शिंदे ने किया असिम रियाज को सपोर्ट

शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde Khatron Ke Khiladi 14) ने हाल ही में टाइम्स नाऊ को एक इंटरव्यू दिया है, जहां एक्ट्रेस ने 'खतरों के खिलाड़ी 14' के सेट पर उस दिन क्या-क्या हुआ, उसका जिक्र किया है. शिल्पा शिंदे ने कहा- 'कुछ भी नहीं हुआ था. आप के सर पानी चला जाता है. डाउन-टू-अर्थ होना चाहिए. एक बंदा एक तरफ और बाकी एक झुंड है, उसको भड़काया गया वो उसका नेचर जानते थे. सबलोग सक्सेस हैंडल नहीं कर पाते. सब लोग गलत थे, सब लोग सही थे. मैंने उसे बार-बार बोला कि वो चुप रहे, बहस ना करे.'

असिम रियाज को 'गुस्सैल' का टैग देने पर शिल्पा शिंदे

'खतरों के खिलाड़ी 14' में अन्य कंटेस्टेंट्स से असिम रियाज (Asim Riaz News) को गुस्सैल का टैग देने को शिल्पा शिंदे ने गलत बताया है. साथ ही शिल्पा शिंदे ने कहा- 'वो गुस्सैल नहीं था, लेकिन वह बातूनी था...वह अपना एक्सपीरियंस और दर्द शेयर करना चाहता था. उसको ज्यादा बोलने की आदत है. उसको चुप कराना पड़ता है. उसके बोलने का अंदाज गलत हो सकता है.'

Bigg Boss OTT 3: फाइनल से 2 दिन पहले लव कटारिया का बिग बॉस से कटा पत्ता, भड़के फैंस

असिम रियाज को किया गया था बुली!

शिल्पा (Shilpa Shinde News) ने आगे कहा- 'यह बिग बॉस नहीं है...आपकी वहां दोस्ती हुई तो उसकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए. इसको खींचों मत रबड़ की तरह, स्टंट वाला शो है मुंह से झगड़ा करने की कोई जरूरत नहीं है. तू-तू मैं-मैं हुई. जो असिम के फैंस नहीं है उन्होंने भी नोटिस किया कि उसको बुली किया, चीज को दबा सकते थे. सब मिलकर एक इंसान पर हावी हो गए. मैं चुप थी और उसे भी चुप रहने के लिए कहा था. उसने अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मारी.'

क्या कैटरीना कैफ को अपने फ्लॉप करियर का जिम्मेदार मानती हैं जरीन खान? सालों बाद एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

VIDEO: लाल बाग राजा के दर्शन करने पहुंचे अनंत अंबानी, सिर झुकाकर लिया आशीर्वाद

Anant Ambani Visits Lalbaghcha Raja: शादी के बाद अनंत अंबानी पहली बार लाल बाग्चा के राजा के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान अनंत नीले कलर का कुर्ता पहने बप्पा की भक्ति में लीन दिखे. नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत ने बप्पा की पूजा पाठ की और उनके पैरों

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now