4 दिन तक फ्लैट में मां की लाश के साथ रहा बच्चा, किसी को नहीं हुई खबर, जब खोला दरवाजा...

4 1 39
Read Time5 Minute, 17 Second

महाराष्ट्र में मुंबई से सट ठाणे में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. एक 14 साल का बेटा चार दिनतक अपनी मां के शव के साथ फ्लैट में अकेला रह रहा था और किसी को इसकी खबर तक नहीं थी. आसपास के लोगों को इसकी भनक तब लगी जब शव के सड़ने से फ्लैट के बाहर बदबू आने लगी.

न्यूज ऐजेंसी की रिपोर्टके मुताबिक पुलिस ने बताया कि ठाणे में एक 14 साल के लड़के ने अपनी मां के शव के साथ चार दिन बिताए. रिपोर्ट के मुताबिक कल्याण इलाके में एक आवासीय परिसर में 44 साल की महिला की उनके फ्लैट में मौत हो गई लेकिन उस वक्त किसी को इसकी जानकारी नहीं मिली. मामला तब सामने आया जब पड़ोसियों ने इमारत में दुर्गंध आने की शिकायत की.

इस शिकायत के बाद जब बुधवार को चौकीदार और पड़ोसी बदबू के बारे में पूछने के लिए फ्लैट में गए तो लड़के ने दरवाजा खोला. वहां की हालत और महिला के शव को देखकर लोग चौंक पड़े और उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि उन्हें फ्लैट में लड़के की मां का क्षत-विक्षत शव मिला.

Advertisement

14 साल के उस नाबालिग लड़के की पहचान ऑल्विन डेनियल के रूप में हुई जबकि उसकी मां जिसका शव फ्लैट में पाया गया उसकी शिनाख्त सिल्विया डेनियल (उम्र- 44) के रूप में हुई है.

मृतक महिला के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की मौत किसी बीमारी से हुई है और उसे इसमें किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है. बेटे के बयान के बाद खड़कपाड़ा पुलिस ने महिला की आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की है,जिसमें लड़के के पिता का कोई जिक्र नहीं है.


\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

PM Modi: झारखंड में चुनावी माहौल बनाएंगे पीएम, जमशेदपुर में करेंगे रोड शो और जनसभा; टारगेट पर 14 सीटें

राज्य ब्यूरो, रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितंबर को कई परियोजनाओं का शुभारंभ करने झारखंड के जमशेदपुर आ रहे हैं। इस दौरान वह रोड शो और जनसभा को संबोधित कर चुनावी माहौल (Jharkhand Election 2024) बनाएंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा काफ

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now