Women IPL 2023- 4670 करोड़ रुपए में बिकी महिला प्रीमियर लीग की 5 टीमें, बोली ने तोड़ दिए पुरुष IPL के उद्घाटन सीजन के रिकॉर्ड

Women IPL 2023 Team Auction: क्रिकेट में 25 जनवरी 2023 एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की महिला टी20 लीग के लिए लगी बोली ने 2008 में पुरुष आईपीएल (इंडियन प्रीमियर

4 1 33
Read Time5 Minute, 17 Second

Women IPL 2023 Team Auction: क्रिकेट में 25 जनवरी 2023 एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की महिला टी20 लीग के लिए लगी बोली ने 2008 में पुरुष आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के उद्घाटन सीजन के रिकॉर्ड तोड़ दिए। महिला प्रीमियर लीग की 5 टीमें 4669.99 करोड़ रुपए (लगभग 4670 करोड़ रुपए) में बिकीं। ये पांच टीमें अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और लखनऊ की होंगी। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस संबंध में सिलसिलेवार कई ट्वीट कर यह जानकारी दी।

साल 2008 में आईपीएल (IPL) की 8 टीमें (अगले 10 साल के लिए) 723.59 मिलियन डॉलर (करीब 5905 करोड़ भारतीय रुपए) में बिकी थीं। हालांकि, 2008 में एक अमेरिकी डॉलर की भारत रुपए में कीमत करीब 44 रुपए थी। उस हिसाब से 2008 में पुरुष आईपीएल (IPL) की 8 टीमें करीब 3185 करोड़ रुपए में बिकी थीं।

जय शाह (Jay Shah) ने ट्वीट में लिखा, ‘क्रिकेट में आज एक ऐतिहासिक दिन (Historic Day) है, क्योंकि डब्ल्यूपीएल (WPL) के उद्घाटन सीजन (Opening Season) के लिए लगी टीमों की बोली ने 2008 में पुरुष आईपीएल के उद्घाटन सीजन के रिकॉर्ड तोड़ दिए! विजेताओं को बधाई। हमने कुल बोली में 4669.99 करोड़ रुपए हासिल किए। यह महिला क्रिकेट में एक क्रांति की शुरुआत का प्रतीक है।’

एक अन्य ट्वीट में जय शाह ने लिखा, ‘यह न केवल हमारी महिला क्रिकेटर्स बल्कि पूरी खेल बिरादरी के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा का मार्ग प्रशस्त करता है। वुमन्स प्रीमियर लीग महिला क्रिकेट में आवश्यक सुधार लाएगा और एक सर्वव्यापी पारिस्थितिकी तंत्र सुनिश्चित करेगा जो हर हितधारक को लाभान्वित करे। बीसीसीआई ने इस लीग का नाम महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) रखा है। सफर की शुरुआत हो चुकी है…।’

अडानी ग्रुप ने महिला प्रीमियर लीग की एक टीम (10 साल के लिए) को खरीदने के लिए सबसे ज्यादा 1289 करोड़ रुपए की बोली लगाई। इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने 912.99 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 901 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स ने 810 करोड़ और कैप्रि (Capri) ने 757 करोड़ रुपए की बोली लगाई।

ये हैं नीलामी जीतने वाले

BCCI Indian Premier league Womens Premier League WPL WIPL IPL IPL 2008

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

NDA या I.N.D.I.A... ओपिनियन पोल के नतीजों ने किसकी बढ़ा दी टेंशन, देखें कहां कौन आगे

नई दिल्ली : 2024 के चुनावी रण का आगाज हो चुका है। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग, जब मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए घर से निकलेंगे। कुल फेज में चुनाव होने हैं। 4 जून को काउंटिंग और रिजल्ट का दिन है। जब पूरे देश की जनता का फैसला सब

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now