ODI World Cup के लिए रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को सौरव गांगुली ने दी सलाह, पूर्व BCCI प्रमुख बोले – आधों को नहीं मिलता मौका

Sourav Ganguly on ODI World Cup: टीम इंडिया 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2013) जीतने के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) नहीं जीत पाई। इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cu

4 1 25
Read Time5 Minute, 17 Second

Sourav Ganguly on ODI World Cup: टीम इंडिया 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2013) जीतने के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) नहीं जीत पाई। इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) होना है। इस बीच पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा है कि कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को अहम सलाह देते हुए कहा है कि टीम से छेड़छाड़ नहीं की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत कभी कमजोर टीम नहीं हो सकती। यहां इतना टैलेंट है कि आधे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलता।

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने स्पोर्ट्स तक पर कहा, “जिस देश के पास इतनी प्रतिभा हो वह कभी कमजोर टीम नहीं हो सकता। आधे खिलाड़ियों को मौका ही नहीं मिलता। मैं चाहता हूं कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चयनकर्ता वर्ल्ड कप (World Cup) तक टीम में बदलाव न करें। विश्व कप में बगैर दबाव के खेलना चाहिए। उन्हें निडर क्रिकेट खेलना चाहिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे ट्रॉफी जीतते हैं या नहीं।”

एकदिवसीय विश्व कप के दबाव को लेकर सौरव गांगुली का बयान

अपनी पिछली आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) के बाद से भारत ने तीन फाइनल और चार सेमीफाइनल खेले हैं, लेकिन जीत हासिल करने में असफल रहा है। हाल ही में, उनका 2022 टी20 विश्व कप अभियान इंग्लैंड से 10 विकेट की हार के साथ समाप्त हुआ, जिसने 16 ओवर में 169 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को लगता है कि इस साल के अंत में एकदिवसीय विश्व कप में उम्मीदों के दबाव पर ध्यान न देकर खेलने की जरूरत होगी । 50 वर्षीय गांगुली इंडियन प्रीमियल लीग (IPL) में दिखाई देने वाले हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ जुड़े हैं।

ऋषभ पंत को लेकर सौरव गांगुली का बयान

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इसे लेकर कहा, “यह एक दूसरे से सिर्फ एक भूमिका है और मैं इसके लिए उत्सुक हूं। जब मैंने पहली बार 2019 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ हाथ मिलाया था, तब से टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कमी महसूस करेंगे। वह एक शीर्ष भारतीय क्रिकेटर है, लेकिन वह चोटिल है और हम इसमें ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। “

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने राजस्थान में ब्राह्मणों व मुस्लिमों से बनाई दूरी, पहली बार दोनों समुदाय को नहीं दिया टिकट

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस ने 25 में 22 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। सीकर सीट इंडिया गठबंधन में शामिल माकपा और नागौर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लिए छोड़ी गई है। डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट भ

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now