WTC Final- उंगली पर लगी चोट, लेकिन हाथ से नहीं छोड़ा बल्ला, Ajinkya Rahane के जज्बे को देख पत्नी ने ठोका सलाम

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ajinkya Rahane Wife Heart touching Post WTC Final 2023।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारतीय टीम की स्थिति खराब नजर

4 1 39
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ajinkya Rahane Wife Heart touching Post WTC Final 2023।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारतीय टीम की स्थिति खराब नजर आ रही है। ऑस्ट्रलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 469 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 296 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया की तरफ से अंजिंक्य रहाणे ने कमाल का प्रदर्शन किया।

18 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे की पहली पारी के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी करना नहीं छोड़ा और 89 रनों की अहम पारी खेली। रहाणे के इस जज्बे को सिर्फ साथी खिलाड़ी, फैंस ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी राधा रहाणे ने भी सराहा।

उंगली में चोट लगने के बाद भी नहीं छोड़ा बल्ला, Ajinkya Rahane के जज्बे को पत्नी ने भी किया सलाम

दरअसल, अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने पहली पारी में भारतीय टीम की तरफ से शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। रहाणे ने शार्दुल के साथ मिलकर टीम इंडिया को फॉलोओन खेलने से बचा लिया।

पहली पारी के दौरान पैट कमिंस (Pat Cummins) की एक गेंद सीधा उनके अंगूठे में भी लगी थी और वह दर्द से जूझते हुए नजर आए, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। उनके इस जज्बे को न केवल टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों ने सराहा, बल्कि उनकी पत्नी राधिका धोपावकर ने भी उन्हें सलाम किया।

रहाणे की इस पारी को लेकर उनकी पत्नी राधिका धोपावकर (Radhika Dhopavkar) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की है और मुश्किल परिस्थितियों में खेली गई रहाणे की इस पारी की जमकर सराहना की। उन्होंने चोटिल अंगूठे के साथ रहाणे की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,

'आपकी उंगली सूजी हुई थी, लेकिन इसके बावजूद, आपने अपनी मानसिकता में कमी नहीं आने दी और इसलिए स्कैन करने से भी मना कर दिया। आपका ये जज्बा देख हर कोई आपसे इंप्रेस हो गया है। लव यू हमेशा के लिए।'

Edited By: Priyanka Joshi

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Jamshedpur News: रात में घर से अकेले न निकलें बाहर... पार्क में छिपकर बैठा है खूंखार तेंदुआ, अलर्ट जारी

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, जमशेदपुर। कदमा स्थित डायवर्सिटी पार्क में तेंदुआ देखे जाने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है। वन विभाग एवं टाटा जू के अधिकारी मौके पर मुस्तैद है। लोगों को आगाह करते हुए जमशेदपुर के वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रि

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now