HP Envy x360 15 (2023)- 1TB स्टोरेज और टच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हुए HP के नए लैपटॉप, जानें दाम व सारे स्पेसिफिकेशन्स

HP Envy x360 15 (2023) लैपटॉप को सोमवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया। कंपनी के इन लेटेस्ट लैपटॉप को खासतौर पर क्रिएटिव प्रफेशनल्स को ध्यान में रखकर उपलब्ध कराया गया है। इन लैपटॉप में 360-डिग्री हिं

4 1 42
Read Time5 Minute, 17 Second

HP Envy x360 15 (2023) लैपटॉप को सोमवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया। कंपनी के इन लेटेस्ट लैपटॉप को खासतौर पर क्रिएटिव प्रफेशनल्स को ध्यान में रखकर उपलब्ध कराया गया है। इन लैपटॉप में 360-डिग्री हिंज के साथ 15.6 इंच OLED टच डिस्प्ले दी गई है। इन लैपटॉप में 12th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर, 5 मेगापिक्सल वेबकैम और IR फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इन लैपटॉप से 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।

HP Envy x360 15 (2023) Price in India

12th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर वाले HP Envy x360 15 मॉडल में 8 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इस वेरियंट को देश में 82,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं फुलएचडी डिस्प्ले वाले 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल में 86,999 रुपये है। इसी रैम व स्टोरेज मॉडल वाले OLED टच डिस्प्ले पैनल की कीमत 94,999 रुपये है।

वहीं 12th Gen Intel Core i7 CPU वाले 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,149,99 रुपये है।

HP Envy x360 15 (2023) specifications

एचपी एन्वी एक्स360 में 15.6 इंच OLED Eyesafe सर्टिफाइड टच डिस्प्ले दी गई है। इस लैपटॉप को बेहतर लैटेंसी ऑफर करने के इरादे से डिजाइन किया गया है। लैपटॉप बेहतर सेंसिटिविटी के साथ आता है जिससे मैग्नेटिक कनेक्शन वाले HP MPP 2.0 Tilt Pen का इस्तेमाल करने पर फाइल डिटेल कैप्चर होती है। नए एचपी लैपटॉप में 12th Gen इंटेल Core i7 प्रोसेसर दिया गया है जबकि इंटेल आइरिस Xe इंटिग्रेटेड ग्राफिक्स मिलता है।

एचपी के इस नए लैपटॉप में IR फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के साथ 5 मेगापिक्सल वेबकैम दिया गया है। लैपटॉप में एक फिजिकल कैमरा प्राइवेसी शटर मिलता है। HP Envy x360 15 (2023) लैपटॉप Bang ऐंड Olufsen स्पीकर्स के साथ आता है। फास्ट वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.2 टेक्नोलॉजी सपोर्ट मिलता है।

HP का दावा है कि इस कनवर्टिबल लैपटॉप से 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। फास्ट फाइल ट्रांसफर के लिए एचपी के इन लैपटॉप में HP QuickDrop फीचर दिया गया है। इसके अलावा, स्केचिंग और फोटो को ऑर्गनाइज करने के लिए लैपटॉप में HP Palette प्रोग्राम पहले से इंस्टॉल आता है।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

16 अप्रैल 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): कर्क राशि वाले लेनदेन में रखें सावधानी, जानें अन्य राशियों का हाल

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now