वीडियो रिकॉर्ड कर लड़कियों को ब्लैकमेल करता अमृतपाल सिंह, ऑडियो क्लिप से बड़ा खुलासा

4 1 65
Read Time5 Minute, 17 Second

'वारिस पंजाब दे' का मुखिया अमृतपाल सिंह सिख धर्म को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करता सुनाई देता था. अमृतपाल का कहना था कि वो पंजाब को खालिस्तान बना कर क्रांति लाना चाहता है. लेकिन उसका कड़वा सच ये है कि वो लड़कियों के अश्लील वीडियो बना कर उन्हें ब्लैकमेल करता है. उन्हें प्यार के जाल में फंसाकर उन्हें धमकियां देता है और ऐसा उसने सिर्फ एक दो लड़कियों के साथ नहीं किया है. बल्कि वो अब तक कई लड़कियों का इस्तेमाल कर चुका है.

यानी ना तो इस खालिस्तानी की कोई विचारधारा है और ना ही ये कोई संत है. बल्कि ये एक ऐसा व्यक्ति है, जो महिलाओं के वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता है. आजतक के पास अमृतपाल को एक्सपोज करने वाले कुछ एक्सक्लूसिव दस्तावेज मौजूद हैं. आजतक को अमृतपाल सिंह के कई ऑडियो क्लिप्स मिले हैं, जिनमें उसे एक व्यक्ति को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि उसके पास एक लड़की का आपत्तिजनक वीडियो है, जिसे वो वायरल कर सकता है.

ऑडियो क्लिप्स से एक्सपोज हुआ अमृतपाल

इसके अलावा दूसरे ऑडियो क्लिप्स में वो लड़कियों के नाम लेकर ये बता रहा है कि कैसे लड़कियां उससे शादी करना चाहती हैं लेकिन वो सिर्फ उनके साथ कैजुअल रिलेशनशिप में है और इन्हीं में एक ऑडियो क्लिप में वो ये बताता है कि, कनाडा की एक लड़की के साथ भी उसका रिलेशन है और ये लड़की उससे शादी करना चाहती है. इसके अलावा अमृतपाल सिंह इन लड़कियों से चैट में जो बातें करता था, उसके कुछ स्क्रीनशॉट भी आजतक के पास मौजूद हैं.

अगर आप अमृतपाल सिंह के ये ऑडियो क्लिप्स के बारे में जानेंगे तो आपको उसकी सच्चाई के बारे में पता चलेगा.

एक ऑडियो रिकॉर्डिंग में अमृतपाल सिंह कह रहा है, 'महिलाएं बड़ी जल्दी रिश्ते को लेकर गंभीर हो जाती हैं, मुझे इसमें नहीं पड़ना, अपने तो छोटे-छोटे रिलेशनशिप ही ठीक हैं.' इसके अलावा एक अन्य में अमृतपाल कह रहा है, 'एक लड़की बड़ी दिनों से मेरे पीछे पड़ी है, कनाडा की पर्मानेंट रेजिडेंट है कोई. कह रही है मुझसे शादी कर ले.'

'लड़की की सहेली भी मेरे प्यार में गिर गई'

एक अन्य ऑडियो रिकॉर्डिंग में अमृतपाल एक लड़की के बारे में बात कर रहा है. वह कह रहा है कि, किसी लड़की के साथ उसका पुराना अफेयर है. लड़की ने अमृतपाल को चेक करने के लिए अपनी किसी सहेली से कहा है कि वह कैसा लड़का है, इसके बारे में चेक करके बता. लेकिन वही लड़की जो उसे चेक करने आई थी वो भी अमृतपाल के चक्कर में पड़ गई.

स्नैपचैट की रिकॉर्डिंग को लेकर किया ब्लैकमेल

लड़कियों को ब्लैकमेल करता अमृतपाल

इस वॉइस नोट में अमृतपाल किसी लड़की की वीडियो कॉल का जिक्र कर रहा है. अमृतपाल कहता है कि वीडियो कॉल पर वो लड़की उसे किस करती रहती है. लड़की कहती रहती है कि वह अब और इंतजार नहीं कर सकती. वो बताता है कि उसके पास उस लड़की के स्नैपचैट वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग है. वह लड़की को धमकी दे रहा है कि वह इसे सार्वजनिक कर देगा. फिर लड़की उससे माफी मांगती है और अमृतपाल को उसपर तरस आ जाता है.

एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर चला रहा है अमृतपाल

इस वॉइस नोट में अमृतपाल किसी लड़की के साथ अपने तीसरे अफेयर की बात कर रहा है. अमृतपाल कह रहा है कि वह उसका फोन नहीं उठा रहा है. फिर उस लड़की ने अमृतपाल की मां को फोन करना शुरू कर दिया. अमृतपाल ने कहा कि उसने तो अपनी मां का फोन तक उठाना बंद कर दिया था. ऑडियो में अमृतपाल कह रहा है कि अब वह मुश्किल में है क्योंकि उसके अब कई अफेयर हैं. ऑडियो में अमृतपाल कहता है कि वह रिलेशन में आने से पहले स्पष्ट कर देता है कि वह कोई कमिटमेंट नहीं चाहता है और सिर्फ एन्जॉय करना चाहता है. वह कह रहा है कि अगर लड़की कोई कमिटमेंट चाहती है तो वह जाकर किसी और को ढूंढ सकती है.

पढ़ाई में कच्चा, फिर भी एजेंडा फैला रहा अमृतपाल

पढ़ाई में कच्चा

एक अन्य ऑडियो में अमृतपाल यह कहता हुआ सुनाई देता है कि वह पढ़ने में अच्छा नहीं है. यदि उसे पढ़ने के लिए बहुत सी लाइनें मिल जाएं तो वह भ्रमित हो जाता है. उसने कहा कि उसे किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो उसके लिए पढ़ सके और समझा सके. बता दें कि यही अमृतपालआज पंजाब को खालिस्तान से अलग करने की बातें करता है.

शादीशुदा होने के बावजूद कई लड़कियों से अफेयर चला रहा था अमृतपाल

लड़कियों से बात करने में ही मशरूफ रहता था अमृतपाल सिंह

पंजाब को दो टुकड़ों में बांटने वाले अमृतपाल की इंस्टा चैट भी आजतक के हाथ लगी है. इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह शख्स जो समाज मेंसंत बनकर घूमता है वो वास्तविक जीवन में कैसा व्यक्ति है.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

कानाफूसी: अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ उतरा भाजपा विधायक, लोग बोले- कार्यकर्ता तो हैं नहीं पोस्टर कौन लगा जाता है?

जेएनएन, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग संसदीय सीट से कर्सियांग के भाजपा विधायक विष्णु प्रसाद शर्मा उर्फ बीपी बजगाईं भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वह भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट को चुनौती दे रहे हैं। सिलीगुड़ी शहर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now