IPL इतिहास का अद्भुत संयोग... आज धोनी-पंड्या की टीमें करेंगी ये कमाल

4 1 50
Read Time5 Minute, 17 Second

IPL 2023 Final CSK vs GT: करीब दो महीने तक चले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का फैसला आज (28 मई) हो जाएगा. इस खिताबी मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच टक्कर होगी. यह फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.

चेन्नई पहला क्वालिफायर जीतकर सबसे पहले फाइनल में पहुंची थी. मगर गुजरात ने क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में एंट्री की. इसी के साथ IPL इतिहास का एक ऐसा अद्भुत संयोग बन गया है, जो अब तक नहीं बना है. इसे अद्भुत रिकॉर्ड भी कह सकते हैं.

पहली बार ओपनिंग मैच खेलने वाली टीमें फाइनल में भिड़ेंगी

यह रिकॉर्ड ओपनिंग मैच और फाइनल से जुड़ा है. दरअसल, आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब ओपनिंग मैच खेलने वाली दोनों टीमें उसी सीजन के फाइनल में पहुंची हों. यह रिकॉर्ड गुजरात के फाइनल में पहुंचने के साथ ही बनना तय हो गया है. अब दोनों टीमों के मैदान पर उतरने के साथ ही इस रिकॉर्ड पर मुहर लग जाएगी.

बता दें कि मौजूदा सीजन का ओपनिंग मैच चेन्नई और गुजरात के बीच ही 31 मार्च को अहमदाबाद में खेला गया था. तब गुजरात ने वो मुकाबला 5 विकेट से जीता था. इसके बाद चेन्नई और गुजरात की टक्कर क्वालिफायर-1 में भी हुई. जहां चेन्नई ने जीत दर्ज कर बदला लिया और फाइनल में भी एंट्री की.

चेन्नई टीम 4 बार, जबकि गुजरात टीम 1 बार चैम्पियन बनी

IPL में सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस (MI) के नाम है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने ये सभी खिताब 2013, 2015, 2017, 2019, 2020 सीजन में जीते हैं. इसके अलावा धोनी की कप्तानी में चेन्नई टीम ने दूसरे सबसे ज्यादा 4 बार (2010, 2011, 2018, 2021) खिताब जीते हैं.

हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने दो बार (डेक्कन चार्जर्स 2009, सनराइजर्स हैदराबाद 2016) खिताब जीता है. गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दो बार (2012, 2014) चैम्पियन बनी. इन तीनों टीमों के अलावा राजस्थान रॉयल्स (2008) और गुजरात टाइटन्स (2022) ने 1-1 बार खिताब जीता है.

IPL ओपनिंग मैच से जुड़े खास आंकड़े

- सिर्फ 5 बार (2011, 2014, 2015, 2018, 2020) पहला मैच खेलने वाली टीम चैम्पियन बनी
- सिर्फ 3 बार (2011, 2014, 2018) पहला मैच जीतने वाली टीम चैम्पियन बनी
- सिर्फ 2 बार (2015, 2020) पहला मैच हारने वाली टीम चैम्पियन बनी, दोनों बार ये कारनामा मुंबई टीम ने किया है.

अब तक IPL के सभी 15 सीजन और विनर

IPL सीजन विनर रनरअप ओपनिंग मैच
2008 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स केकेआर ने आरसीबी को 140 रनों से हराया
2009 डेक्कन चार्जर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुंबई ने चेन्नई को 19 रनों से हराया
2010 चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस केकेआर ने हैदराबाद को 11 रनों से हराया
2011 चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चेन्नई ने केकेआर को 2 रन से हराया
2012 कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया
2013 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स केकेआर ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया
2014 कोलकाता नाइट राइडर्स किंग्स इलेवन पंजाब केकेआर ने मुंबई को 41 रनों से हराया
2015 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स केकेआर ने मुंबई को 7 विकेट से हराया
2016 सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पुणे ने मुंबई को 9 विकेट से हराया
2017 मुंबई इंडियंस पुणे सुपर जायंट्स हैदराबाद ने आरसीबी को 35 रनों से हराया
2018 चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद चेन्नई ने मुंबई को 1 विकेट से हराया
2019 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया
2020 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स चेन्नई ने मुंबई को 5 विकेट से हराया
2021 चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स आरसीबी ने मुंबई को 2 विकेट से हराया
2022 गुजरात टाइटन्स राजस्थान रॉयल्स केकेआर ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

अपने PM शहबाज चाचा को मरियम ने दे डाली ऐसी नसीहत, मुनीर भी पचा नहीं पाएंगे

India-Pakistan News: पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ ने गुरुवार को सिख श्रद्धालुओं के एक समूह से मुलाकात की, जिनमें अधिकतर भारत से थे. उन्होंने याद किया कि उनके पिता नवाज शरीफ ने कहा था कि देश को अपने पड़ोसियों के साथ नहीं लड़ना चाहिए

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now