अपने जिंदा रहने का सर्ट‍िफ‍िकेट नहीं जमा कर सका 102 साल का बुजुर्ग तो सरकार ने रोक दी पेंशन, HC को पता चला तो लगी क्लास

102 साल का स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अपने जिंदा रहने का सर्टिफिकेट जमा नहीं करा सका तो उसकी पेंशन रोक दी गई। बुजुर्ग अपनी फरियाद लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट पहुंचा। अदालत ने सारे मामले पर गौर करने के बाद

4 1 106
Read Time5 Minute, 17 Second

102 साल का स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अपने जिंदा रहने का सर्टिफिकेट जमा नहीं करा सका तो उसकी पेंशन रोक दी गई। बुजुर्ग अपनी फरियाद लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट पहुंचा। अदालत ने सारे मामले पर गौर करने के बाद मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स को हिदयत दी कि वो क्षति पूर्ति के साथ सारी पेंशन बुजुर्ग को उपलब्ध कराए। कोर्ट का कहना था कि सरकार यह कोई इनाम नहीं दे रही है। ये याचिकाकर्ता का अधिकार है।

हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स से जवाब तलब किया तो सरकार ने कहा कि इसमें उसका कोई हाथ नहीं है। ये सीधे सीधे बैंक से जुड़ा मसला है। बैंक की तरफ से पेश वकील ने जब कहा कि लाइफ सर्टिफिकेट के बगैर वो पेंशन जारी नहीं कर सकते। इस पर हाईकोर्ट का कहना था कि अगर कोई बुजुर्ग शख्स बैंक में नहीं पहुंच पा रहा है तो बैंक की ड्यूटी बनती है कि उसके दस्तावेज घर जाकर एकत्र करे। उनका कहना था कि महज इस वजह से पेंशन रोकी गई क्योंकि शख्स अपने जिंदा रहने का प्रमाण पत्र नहीं दे सका था। हमें ये ध्यान रखना होगा कि याचिकाकर्ता की उम्र 100 साल के आसपास है। वो न केवल शारीरिक तौर बल्कि मानसिक तौर पर भी सक्रिय नहीं है। लिहाजा नरमी बरतनी चाहिए थी।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

सबसे बड़े लोकतंत्र का उत्सव कल से शुरू, पहले चरण में 21 राज्य की 102 सीटों पर दांव

Lok Sabha Election 2024: आखिर वह घड़ी आ ही गई जब लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होगी. शुक्रवार को इस बार के लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 संसदीय सीटों पर मतदान होगा. इसके अलावा पह

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now