गुजरात हाई कोर्ट- बार-बार ‘योर लेडीशिप’ कह रहा था वकील, चीफ जस्टिस बोलीं- महिला हों तो भी ‘सर’ ही कहिये

गुजरात हाई कोर्ट (Gujarat High Court) की चीफ जस्टिस सोनिया गोकानी (Chief Justice Sonia Gokani) ने कहा है कि कोई जज, चाहे वो महिला हों या पुरुष, उन्हें ‘मीलॉर्ड’ या ‘योर ऑनर’ की जगह ‘सर’ कहकर ही संबो

4 1 86
Read Time5 Minute, 17 Second

गुजरात हाई कोर्ट (Gujarat High Court) की चीफ जस्टिस सोनिया गोकानी (Chief Justice Sonia Gokani) ने कहा है कि कोई जज, चाहे वो महिला हों या पुरुष, उन्हें ‘मीलॉर्ड’ या ‘योर ऑनर’ की जगह ‘सर’ कहकर ही संबोधित करना चाहिए। दरअसल, चीफ जस्टिस सोनिया गोकानी और जस्टिस संदीप एन. भट्ट की बेंच एक मामले की सुनवाई कर रही थी। इस दौरान वकील लगातार उन्हें ‘योर लेडीशिप’ कह कर संबोधित कर रहे थे। इसी पर जस्टिस गोकानी ने उन्हें टोक दिया और कहा कि उन्हें (वकील को) दोनों जजों को संबोधित करना चाहिए।

चीफ जस्टिस की आपत्ति के बाद वकील ने मांगी माफी

चीफ जस्टिस सोनिया गोकानी के टोकने के बाद एडवोकेट ने फौरन माफी मांग ली और कहा कि उनकी सिर्फ एक जज को संबोधित करने की कोई मंशा नहीं थी। वकील ने कहा कि उन्हें ‘योर लेडीशिप’ की जगह ‘योर लॉर्डशिप्स’ कहना चाहिए था।

CJ बोलीं- सर या मैडम जेंडर न्यूट्रल

वकील के माफी मांगने के बाद चीफ जस्टिस सोनिया गोकानी (Chief Justice Sonia Gokani) ने कहा कि कई बार हम हम ‘योर लॉर्डशिप’ या ‘मीलार्ड’ कहकर संबोधित करते हैं। लेकिन इसकी जगह हमें सर या मैडम कहकर संबोधित करना चाहिए, यही सबसे उचित तरीका है जेंडर न्यूट्रल भी है।

इस पर सीनियर एडवोकेट मिहिर ठाकोर (Mihir Thakore) ने कहा कि एक महिला जज को ‘हर लेडीशिप’ (Her Ladyship) कहकर संबोधित करना वैसे भी तकनीकी तौर पर गलत है। हर ‘हर लेडीशिप’ की जगह ‘माय लेडी’ कहना सही है ।

चीफ जस्टिस ने सुनाया एकेडमी का किस्सा

इस टिप्पणी पर चीफ जस्टिस सोनिया गोकानी ने नेशनल ज्यूडिशल एकेडमी (National Judicial Academy) का एक किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि एक बार नेशनल ज्यूडिशल एकेडमी में इस बात पर चर्चा हुई कि आखिर जजों को क्या कहकर संबोधित करना चाहिए। क्योंकि ‘Your Lord’ एक तरीके से सामंती जैसा लगता है।

इस पर पूर्व चीफ जस्टिस एसजे मुखोपाध्याय (SJ Mukhopadhyay) ने कहा था कि अब तमाम एडवोकेट, ‘सर’ कहकर संबोधित करने लगे हैं।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

आप पर एक और आफत! महाठग सुकेश से ₹10 करोड़ की उगाही केस में सीबीआई जांच को मंजूरी

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद आप नेता सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ती हुईं दिख रही हैं। ठग सुकेश चंद्रशेखर से 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी मांगने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है। दरअस

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now