पंजाब में मुफ्त राशन के नाम पर लूट, 24 हजार मृतकों नाम पर जारी होता रहा अनाज, फेक कार्ड भी बनवाए

रिपोर्ट: एस. सिंह

चंडीगढ़: पंजाब में मुफ्त राशन के नाम पर लूट का मामला सामने आया है. राज्य में 24 हजार से ज्यादा मृत लोगों के नाम पर राशन जारी होता रहा. इसके अलावा कुछ रसूखदारों ने भी मुफ्त राशन हासिल करने के लिए जुगाड़ से अपने राशन कार्ड बनवा

4 1 54
Read Time5 Minute, 17 Second

रिपोर्ट: एस. सिंह

चंडीगढ़: पंजाब में मुफ्त राशन के नाम पर लूट का मामला सामने आया है. राज्य में 24 हजार से ज्यादा मृत लोगों के नाम पर राशन जारी होता रहा. इसके अलावा कुछ रसूखदारों ने भी मुफ्त राशन हासिल करने के लिए जुगाड़ से अपने राशन कार्ड बनवा लिए थे. इनके राशन कार्ड अब जांच के बाद रद्द कर दिए गए हैं. ये ऐसे लोग थे, जिनके शहरों में अपने मकान थे और सालाना आय भी निर्धारित आय से कई गुना अधिक अधिक थी. बताया जा रहा है कि सरकार ने सभी जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों को जांच करने के आदेश दिए थे, जांच के बाद इस धांधली का खुलासा हुआ है.

तीन लाख से ज्यादा राशन कार्ड अवैध जानकारी के मुताबिक, विभाग ने अब तक 40,68,887 की जांच की है, इनमें से 3,37,562 अवैध पाए गए हैं और 1,79,837 राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं. यहां उल्लेखनीय यह है कि कोरोना काल में सरकार ने मुफ्त राशन देने का ऐलान किया था, जिसके बाद जो लोग राशनकार्ड की योग्यता नहीं रखते थे, उन्होंने भी जुगाड़ लगाकर राशनकार्ड हासिल कर लिए थे. जांच के बाद अब विभाग ने 24 हजार मृतकों का नाम भी सूची से हटा दिया है.

4 फीसदी राशन कार्डों की जांच बाकी विभागीय जानकारी के मुताबिक, राशन कार्डों की जांच अभी भी जारी है और सरकार ने लगभग 96 फीसदी राशन कार्डों की जांच कर ली है और शेष बचे करीब 4 फीसदी लोगों के राशन कार्ड जांचे जा रहे हैं. जांच में पाया गया कि कुछ लोगों के शहरों में 2 सौ से 1 हजार वर्ग फुट तक के अपने मकान बने हुए हैं, जो मुफ्त राश ग्रहण कर रहे थे. ऐसे लोगों का भी अब सूची से नाम हटा दिया गया है.

क्या कहते हैं खाद्य आपूर्ति मंत्री उधर खाद्य आपूर्ति मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने राशन कार्ड बनाने में बरती गई अनियमितताओं को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब में बड़े पैमाने पर राशनकार्ड बनाने में हेराफेरी हुई है. कटारूचक्क ने इसके लिए पूर्व कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि पूर्व बादल, कैप्टन और चन्नी सरकार में बड़े पैमाने पर रार्शनकार्ड बनाने में गड़बड़ी की गई.

.

Tags: Free Ration, Punjab

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

सबसे बड़े लोकतंत्र का उत्सव कल से शुरू, पहले चरण में 21 राज्य की 102 सीटों पर दांव

Lok Sabha Election 2024: आखिर वह घड़ी आ ही गई जब लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होगी. शुक्रवार को इस बार के लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 संसदीय सीटों पर मतदान होगा. इसके अलावा पह

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now