मोतिहारी एसपी के एक्शन से हड़कंप तो लोगों में संतोष

मोतिहारी, नरेंद्र झा

पूर्वी चंपारण जिला के पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र पूरे एक्शन में हैं।वे न केवल अपराधियों को खदेड़ रहें हैं बल्कि अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारी को भी डियूटी का पाठ पढ़ा रहे हैं।उनका सीधा हमला अपनों पर भी है और समाज के द

4 1 182
Read Time5 Minute, 17 Second

मोतिहारी, नरेंद्र झा

पूर्वी चंपारण जिला के पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र पूरे एक्शन में हैं।वे न केवल अपराधियों को खदेड़ रहें हैं बल्कि अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारी को भी डियूटी का पाठ पढ़ा रहे हैं।उनका सीधा हमला अपनों पर भी है और समाज के दुश्मनों पर भी। पुलिस वर्दी जनता की हिफाजत में काम करें, अपराधियों को खदेड़कर उन्हें उनकी औकात में लाने एवं बेहतर पुलिसिंग के साथ जनता के बीच पुलिस की साख अच्छी बने इसका भरपूर प्रयास एसपी द्वारा की जा रही है। एसपी महोदय स्वयं लगातार थानों में जा रहे हैं। सड़कों पर निकल रहें हैं।

संदेश साफ है कि वे अपने अधीनस्थ को सेवा में तत्पर और मुस्तैद देखना चाहते हैं। परिणाम भी दिख रहा है। अपराध की कमी से लोगों में शकुन है । शराब के अवैध कारोबार पर भी रोक लगा दिया गया है।यह नही कहा जा सकता है कि शराब नही बिक रही है लेकिन इतना जरूर है कि मौत वाली शराब बेचने से माफियाओं में भर व्याप्त है। कुल मिलाकर एसपी की ईमानदार प्रयास जिला वासियों के लिए सुखद संकेत है। सबसे बड़ी बात यह है कि एसपी के एक्शन से भू माफियाओं में भी दहशत है। हालांकि अभी कोई भू माफिया पुलिस गिरफ्त में नहीं आया है लेकिन पुलिस का डर है। बहरहाल, कप्तान की सख्ती ऐसी ही रही तो मोतिहारी में अमन चैन कायम रहेगा इसमें संदेह नहीं।

स्वर्णिम भारत न्यूज़
+91 120 4319808|9470846577

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने राजस्थान में ब्राह्मणों व मुस्लिमों से बनाई दूरी, पहली बार दोनों समुदाय को नहीं दिया टिकट

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस ने 25 में 22 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। सीकर सीट इंडिया गठबंधन में शामिल माकपा और नागौर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लिए छोड़ी गई है। डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट भ

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now