Board Result- कभी नक्सली रही लड़की ने पास की 12वीं की परीक्षा, पुलिस में भर्ती होने का सपना

Board Result: कभी नक्सल दस्ते की सदस्य रही महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की 19 वर्षीय आदिवासी लड़की ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पास कर ली है और पुलिस बल में शामिल होने की इच्छुक है. पूर्वी महाराष्ट्र जिले के कुरखेड़ा तहसील के लवहारी गांव की रहने

4 1 56
Read Time5 Minute, 17 Second

Board Result: कभी नक्सल दस्ते की सदस्य रही महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की 19 वर्षीय आदिवासी लड़की ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पास कर ली है और पुलिस बल में शामिल होने की इच्छुक है. पूर्वी महाराष्ट्र जिले के कुरखेड़ा तहसील के लवहारी गांव की रहने वाली राजुला रवेलसिंह हिदामी ने राज्य बोर्ड की परीक्षा 45.83 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है. बता दें कि महाराष्ट्र राज्य बोर्ड ने 12वीं परीक्षा का रिजल्ट इस हफ्ते की शुरुआत में घोषित किया था.

मीडिया रिपोर्ट की माने तो राजुला को 2016-17 में नक्सलियों ने उस समय अगवा कर लिया था जब वह अपने गांव के पास मवेशी चरा रही थी और जबरन कुरखेड़ा कोरची देवरी (केकेडी) दलम (दल) में शामिल करा लिया था. उसे हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया गया था. बाद में वह पुलिस के खिलाफ हिंसा की एक घटना में भी वह कथित रूप से शामिल थी. हालांकि बाद में जब पुलिस की खुफिया शाखा को सूचना मिली कि वह प्रतिबंधित संगठन को छोड़ना चाहती है, तो उसके बाद पुलिस ने 2018 में उसे भागने में मदद की.

आदिवासी आवासीय विद्यालय से पूरी हुई पढ़ाई राजुला ने तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप अठोले के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने उसकी कम उम्र को देखते हुए उससे बात की और उसे समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए राजी किया. अठोले उसके संरक्षक बने और आदिवासी विकास परियोजना अधिकारी जितेंद्र चौधरी की मदद से एक आदिवासी आवासीय विद्यालय में उनके नामांकन में मदद की गई. अठोले अब औरंगाबाद में भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक हैं.

ये भी पढ़ें- Maharashtra SSC Result 2023: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के बाद 10वीं के रिजल्ट का इंतजार, जाने कब घोषित होगा परीक्षा परिणाम GSEB 12th Arts Commerce Result 2023: गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट यहां होगा जारी, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम वाले करें चेक

.

Tags: 12th results, Board result, Exam result

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने राजस्थान में ब्राह्मणों व मुस्लिमों से बनाई दूरी, पहली बार दोनों समुदाय को नहीं दिया टिकट

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस ने 25 में 22 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। सीकर सीट इंडिया गठबंधन में शामिल माकपा और नागौर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लिए छोड़ी गई है। डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट भ

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now