Pakistan- डॉलर के मुकाबले 262 रुपये तक पहुंचा पाकिस्तानी रुपया, IMF से भी मदद पर असमंजस

Pakistan:पाकिस्तान में आर्थिक संकट लगातार गहराता जा रहा है। नयी खबर के मुताबिक डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया लगातार गिर रहा है। संकट में फंसे पाकिस्तान को उसके रुपये का भी साथ नहीं मिल रहा है। अब

4 1 55
Read Time5 Minute, 17 Second

Pakistan:पाकिस्तान में आर्थिक संकट लगातार गहराता जा रहा है। नयी खबर के मुताबिक डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया लगातार गिर रहा है। संकट में फंसे पाकिस्तान को उसके रुपये का भी साथ नहीं मिल रहा है। अब पाकिस्तानी रुपये ने डॉलर के मुकाबले अपना पिछले 75 साल का सबसे निचला स्तर भी छू लिया है। दरअसल अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी करेंसी में शुक्रवार को जबरदस्त गिरावट देखी गयी है जहां अमेरिकी करेंसी के मुकाबले ये 262.6 रुपये पर पहुंच गया है।

Pakistan: उम्मीद से ज्यादा गिरावट

डॉन अखबार ने इस्माइल इकबाल सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख फहद रऊफ के हवाले से कहा कि 1999 में नई विनिमय दर प्रणाली की शुरुआत के बाद से यह उम्मीद और प्रतिशत दोनों ही लिहाज से एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। खुले बाजार में रुपये में भी 12 रुपये या 4.94 प्रतिशत की गिरावट आई, जहां इंटरबैंक में 230 की तुलना में बुधवार को इसकी दर 243 रुपये थी। नई दर ने आधिकारिक और निजी दरों के बीच की खाई को पाटने में मदद की है जिसने डॉलर के लिए एक ग्रे मार्केट बनाया था।

Pakistan: मदद की उम्मीद में है पाकिस्तान

पाकिस्तान ने इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) से मदद मांगी है जिसके बाद कठिन शर्तों पर फंड देने के लिए आईएमएफ तैयार हुआ है। पाकिस्तान ने इन शर्तों के लिए हामी भर ली है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा था कि उनका देश IMF की सभी मांगों पर बातचीत के लिए तैयार है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के चेयरमैन असीम अहमद ने देश में मौजूदा वित्तीय स्थिति को ‘गंभीर’ करार दिया है।

स्वर्णिम भारत न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार की रात पाकिस्तान के फ़ॉरेक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, मलिक बोस्तान ने घोषणा की थी कि डॉलर की क़ीमत पर लगाया गया कैप नकारात्मक साबित हुआ है और इससे डॉलर की क़ीमत कम होने के बजाय बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इसके नतीजे में एक ब्लैक मार्केट बन गई है जिसकी वजह से बाज़ार में अफ़रातफ़री पैदा हो रही थी और एक्सचेंज कंपनियों की बदनामी हो रही थी।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Weather Update- एक बार फिर यूपी में बदलेगा मौसम, अगले 36 घंटे में भिगोएंगी बारिश की बूंदें, गर्मी से मिलेगा राहत!

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, आगरा।मौसम विभाग ने शुक्रवार को तेज हवा और गरज के साथ बौछार पड़ने का पूर्वानुमान जताया है। गुरुवार को आसमान साफ रहेगा। दोपहर बाद या शाम काे आंशिक बादल छा सकते हैं। बुधवार को दिनभर 25 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now