2022 में घरों की खरीद-बिक्री में आई जबरदस्त तेजी, नौ साल में 36 फीसदी तक बढ़ी डिमांड

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोविड महामारी से हुए लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर ऑफिस और इस तरह के वर्क स्पेस की डिमांग काफी कम हो गई थी, लेकिन अब अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ ही फिर से इन लीजिंग साइट्स की डिमांड बढ़ने लगी है। एस्टेट एजेंसी, आवास

4 1 207
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोविड महामारी से हुए लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर ऑफिस और इस तरह के वर्क स्पेस की डिमांग काफी कम हो गई थी, लेकिन अब अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ ही फिर से इन लीजिंग साइट्स की डिमांड बढ़ने लगी है। एस्टेट एजेंसी, आवासीय और कमर्शियल प्रॉपर्टी कंसल्टेंट नाइट फ्रैंक के मुताबिक, 2022 में घरों की बिक्री नौ साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है भारत मे मुख्य 8 शहरों में ऑफिस लीजिंग 36 फीसदी बढ़ी है।

फ्रैंक के मुताबिक, भारत के आठ प्रमुख शहरों में साल 2022 में आवास की बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 3,12,666 इकाई हो गई, जिससे ऑफिस स्पेस की लीजिंग 36 प्रतिशत बढ़कर 51.6 मिलियन वर्ग फुट हो गई है। बता दें कि रियल एस्टेट सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया के अर्ध-वार्षिक रिपोर्ट का यह 18वां संस्करण है, जिसमें आवास की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई है।

swarnimbharatnews

क्या कहते हैं आंकड़े?

आंकड़ों के अनुसार, भारत के सबसे डिमांडिंग शहरों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2022 में मुंबई में 85,169 इकाइयों की आवासीय बिक्री की। यह पिछले वर्ष की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है।

दिल्ली-एनसीआर में बीते साल 67 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। पूरे सालभर में 58,460 इकाइयों की बिक्री की गई है। बेंगलुरु में 40 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 53,363 इकाइयां देखी गईं। पुणे में आवास की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 43,410 इकाई हो गई। हैदराबाद में आवासीय संपत्तियों की बिक्री पिछले साल 28 प्रतिशत बढ़कर 31,046 इकाई हो गई।

दूसरी तरफ, चेन्नई में बिक्री में 19 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14,248 इकाई रही, जबकि अहमदाबाद में 58 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14,062 इकाई रही। हालांकि, कोलकाता एकमात्र शहर था जिसने दिरावगत दर्ज की गई। यहां 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,909 यूनिट देखी।

swarnimbharatnews

ऑफिस सेक्टर में आई डिमांड

आवासीय बिक्री के साथ-साथ ऑफिस सेक्टर की मांग में भी जबरदस्त सुधार हुआ है। वर्ष 2022 के दौरान कार्यालय स्थान की बढ़ती मांग के बारे में बात करें तो बेंगलुरू में सबसे ज्यादा डिमांड के साथ यह 14.5 मिलियन वर्ग फुट तक पहुंच गया। इसके बाद एनसीआर ने 8.9 मिलियन वर्ग फुट के आंकड़े पर था।

ये भी पढ़ें-

NPS Claim Benefits: अचानक हो गई मौत तो कौन होगा पेंशन का हकदार, जानिए क्लेम की पूरी प्रक्रिया

FD Rate Hike: HDFC बैंक ने एफडी पर बढ़ाया ब्याज, अब मिल रहा इतना फायदा

swarnimbharatnews

Edited By: Sonali Singh

स्वर्णिम भारत न्यूज़ फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Kolkata News: कोलकाता हवाई अड्डे पर CISF के जवान ने खुद को सर्विस राइफल से मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

पीटीआई, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में कोलकाता हवाई अड्डे पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर खुद को गोली मार ली और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारतीय ह

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now