मोतिहारी, नरेंद्र झा
पूर्वी चंपारण जिला के अनुसूचित जाति संघर्ष फोरम के सचिव किशुनदेव पासवान ने कहा है कि पब्लिक डोमेन में एसडीएम, एसडीपीओ सिकरहना के कार्यों की काफी प्रशंसा मिली है।फोरम ने अपने स्तर से भी पड़ताल किया है तो यह बात सामने आई है कि समाज के दलित सहित कमजोर लोगों को इन अधिकारियों द्वारा न्याय देने का हर संभव प्रयास किया जाता है।श्री पासवान ने कहा है कि फ़ोरम ने यह निर्णय लिया है कि ऐसे कर्तव्य परायण अधिकारी को सम्मानित किया जाए। उन्होंने ने कहा कि एसडीएम सिकरहना ने तत्परता से ढाका में सभी त्योहारों में भाईचारगी को कायम रखने में अपनी भूमिका निभाई वह काबिले तारीफ है। इसके अतिरिक्त आम दिनों में भी उन्होंने ने आम जनता की समस्याओं को दूर करने एवं विभागीय कार्यों में पारदर्शिता लाने का प्रयास किया वह भी प्रशंसनीय है।
एसडीपीओ सिकरहना ने भी मिसाल दिया है। इनके कार्यों में भी अब तक कोई शिकायत सुनने को नहीं मिली। इमानदारी और न्याय के प्रतीक के रूप में इन्हे भी यहां की जनता देख रही है।इन सारी बातों को देखते हुए फ़ोरम ने इन अधिकारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।श्री पासवान ने कहा कि इस सम्मान समारोह में तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, डीआईजी बेतिया सहित विधि मंत्री से सम्मिलित होने का अनुरोध किया गया है। स्वीकृति मिलते ही तिथि का निर्धारण शीध्र किया जाएगा।