भारतीय लड़कों से शादी क्यों करना चाहती हैं पाकिस्तानी लड़कियां? धर्म बदलने को रेडी!

Pakistan Girls Interest in Indian Boys: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ के सामने एक नई टेंशन आ गई है और ये टेंशन पाकिस्तानी लड़कियां. दरअसल पिछले एक हफ्ते से पाकिस्तान की लड़कियां इंडिया-इंडिया चिल्ला रही हैं. पाकिस्तान की ये हसीनाएं खुलेआम

4 1 34
Read Time5 Minute, 17 Second

Pakistan Girls Interest in Indian Boys: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ के सामने एक नई टेंशन आ गई है और ये टेंशन पाकिस्तानी लड़कियां. दरअसल पिछले एक हफ्ते से पाकिस्तान की लड़कियां इंडिया-इंडिया चिल्ला रही हैं. पाकिस्तान की ये हसीनाएं खुलेआम ऐलान कर रही हैं कि उन्हें भारत आना है. इंडियन को अपना पति बनाना है. कोई आगरा में अपना घर बसाना चाहती है तो कोई दिल्ली को ससुराल बनाना चाहती हैं. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर पाकिस्तान की लड़कियों को क्या हो गया. वो पाकिस्तानी लड़कों को अनपढ़ और भारत के लड़कों को ब्रॉडमाइंडेड क्यों बता रही हैं.

हमारा ससुराल बनेगा हिंदुस्तान!

पाकिस्तान की लड़कियां अब भारतीय लड़कों को क्यों अपनाना चाह रही हैं? इसकी वजह पाकिस्तानी लड़कों की अंधाधुंध शादी करने की आदत है. पाकिस्तानी लड़कियों को लगता है कि चार शादी करने की चाहत तो पाकिस्तानी लड़कों के दिल में हमेशा रहती है. लेकिन चार शादियों से भी इनका दिल नहीं भरता है. ये घर के बाहर भी नई-नई गर्लफ्रेंड की तलाश में रहते है. लिहाज़ा पाकिस्तानी लड़िकयों का भरोसा अब पाकिस्तानी लड़कों से उठने लगा है.

पाकिस्तान लड़कों पर नहीं रहा भरोसा!

दरअसल पाकिस्तान की सर्वोच्च धार्मिक संस्था काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियोलॉजी ने हाल ही में एक फैसला दिया है. जिसके तहत पाकिस्तानी मर्दों को ये छूट की गई है कि अगर पति चाहे तो दूसरी बीवी रख सकता है और इसके लिए उसे पहली बीवी से इजाजत लेने की भी जरूरत नहीं है. अब पाकिस्तानी लड़कियां तो पाकिस्तान के बेलगाम पतियों से पहले ही परेशान थी. ऐसे में काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियोलॉजी के फैसले ने उनके दर्द को और बढ़ा दिया. मजे की बात ये है कि जब इस फैसले पर पाकिस्तानी अवाम के बीच सर्वे किया गया तो ज़्यादातर लड़कियों ने कहा उन्हें अब पाकिस्तानी लड़कों पर भरोसा नहीं. हिंदुस्तानी लड़के बेस्ट हैं.

मजे की बात ये है कि इस दौरान कई लड़कियां तो यहां तक कह दिया कि उन्हें पाकिस्तान और पाकिस्तानी लड़कों से छुटकारा चाहिए. भले ही इंडिया के हिंदू लड़के से ही शादी क्यों ना करनी पड़े. यानि वो इंडिया आने के लिए अपना महजब छोड़ने तक को तैयार नजर आ रही हैं.

भारतीय क्यों आ रहे पसंद?

चौंकाने वाली बात ये है कि पाकिस्तान लड़कियां अगर हिंदुस्तान में बहू बनकर आना चाहती हैं तो इसमें सारी गलती पाकिस्तानी लड़कों ही नहीं है. असल में कुछ लड़कियां पाकिस्तान के हालात से भी तंग आ चुकी हैं. अब पाकिस्तानी लड़को को भले ही अपना मुल्क छोड़कर भागने में मुश्किलात आएं. मगर पाकिस्तानी लड़कियों के पास तो ऑप्शन हैं शादी करके जाने. लड़कियां किसी भी तरह पाकिस्तानी कैदखाने से छूट जाना चाहती हैं...सही भी है...अब कौन सी लड़की बर्दाश्त करेगी कि उसके घर में तीन-तीन सौतन हों.

बिल्कुल सही कहा. वफादार लड़का, अच्छा घर, बैंक बैलेंस और गाड़ी, पाकिस्तानी लड़कियों को ये सब भला अपने मुल्क में कहां नसीब होने वाला है. ऐसे में अगर वो भारतीय लड़कों को लेकर अपना क्रेज खुलेआम बता रही हैं तो इसमें पाकिस्तान की कठमुल्ला कौम को इतनी चिढ़न क्यों हो रही है. अच्छा होता कि वो दिमाग पर जोर डालती और सोचती कि पाकिस्तान की लड़कियां आखिर ऐसा क्यों कर रही हैं.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

ईरान: बंदरगाह पर हुए धमाके में घायल हुए लोगों की संख्या बढ़कर 516 हुई

News Flash 26 अप्रैल 2025

ईरान: बंदरगाह पर हुए धमाके में घायल हुए लोगों की संख्या बढ़कर 516 हुई

Subscribe US Now