India vs New Zealand, 3rd ODI Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में शुभमन गिल ने 33 गेंद में अपना छठा अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद शुभमन गिल ने सीरीज में 300 रन पूरे किए और विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। यही नहीं, इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा ने भी एक कीर्तिमान छुआ।
शुभमन गिल तीन मैच की द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। पिछला रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। विराट कोहली ने 2023 में ही श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 283 रन बनाए थे। इससे पहले भी विराट कोहली के नाम यह रिकॉर्ड था। विराट कोहली ने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में 263 रन बनाए थे। आईसीसी 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से भारत की ओर से 10वीं बार 100 या उससे ज्यादा रन की ओपनिंग साझेदारी की गई।
भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2019 के बाद से सबसे ज्यादा 100+ ओपनिंग पार्टनरशिप करने के मामले में शीर्ष पर है। इस मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया (7) और तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज (6) है। इस दौरान भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों 6-6 बार 100 या उससे ज्यादा रन की ओपनिंग साझेदारी का हिस्सा बने। इस तरह रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 100+ ओपनिंग पार्टनरशिप करने के मामले में कीर्तिमान छुआ।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.