ICC Test And ODI Team Of Year 2022: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 2022 की आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम में शामिल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी (Indian Cricketer) हैं। 25 वर्षीय ऋषभ पंत ने 2022 में टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी की। ऋषभ पंत ने 12 पारियों में 61.81 के औसत और 90.90 की स्ट्राइक रेट से 680 रन बनाए। पंत ने 2022 में दो शतक और चार अर्धशतक भी लगाए। पंत ने 2022 में टेस्ट मैच में 21 छक्के लगाए तथा विकेटकीपर के रूप में 23 कैच लेने के अलावा 6 स्टंप आउट भी किए। ऋषभ पंत पिछले साल के आखिर में कार दुर्घटना में घायल होने के बाद उपचार करा रहे हैं।
आईसीसी टेस्ट टीम में इंग्लैंड के 3 और ऑस्ट्रेलिया के 4 क्रिकेटर शामिल
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को आईसीसी टेस्ट एकादश का भी कैप्टन नियुक्त किया गया है। उनके अलावा इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और जेम्स एंडरसन को भी इस टीम में शामिल किया गया है। आईसीसी टेस्ट एकादश में ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें कप्तान पैट कमिंस भी शामिल हैं। कमिंस और एंडरसन के अलावा एक अन्य तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा को भी टीम में लिया गया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट टीम में शामिल अन्य खिलाड़ी हैं।
आईसीसी वनडे टीम में श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज चुने जाने वाले भारतीय क्रिकेटर
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की 2022 के लिए वनडे टीम में भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को इस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
श्रेयस अय्यर ने 2022 में 17 वनडे मैच खेले। इसमें उन्होंने 55.69 की औसत से 724 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 91.52 रहा। उन्होंने इस दौरान एक शतक और छह अर्धशतक भी लगाए। मोहम्मद सिराज ने 2022 में 15 वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए। उनका औसत 23.50 रहा, जबकि उनका इकॉनमी रेट 4.62 रहा। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर तीन विकेट रहा।
साल 2022 की आईसीसी टेस्ट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, क्रेग ब्रैथवेट, मार्नस लाबुशेन, बाबर आजम, जॉनी बेयरस्टो, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पैट कमिंस, कगिसो रबाडा, नाथन लियोन और जेम्स एंडरसन।
साल 2022 की आईसीसी वनडे टीम: बाबर आजम (कप्तान), ट्रैविस हेड, शाई होप, श्रेयस अय्यर, टॉम लैथम (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, मेहदी हसन मिराज, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, ट्रेंट बोल्ट और एडम जम्पा।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.