IND vs IRE- संजू करेंगे आराम, जितेश का होगा डेब्यू! 3rd T20I में Team India की Playing 11 में होंगे बड़े बदलाव

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी भारतीय टीम तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में आयरलैंड से भिड़ेगी। पहले दो मैच जीतकर सीरीज को पहले ही अपनी जेब में कर चुकी बुमराह एंड कंपनी तीसरे मैच में युवा खिलाड़ियों पर दांव

4 1 28
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी भारतीय टीम तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में आयरलैंड से भिड़ेगी। पहले दो मैच जीतकर सीरीज को पहले ही अपनी जेब में कर चुकी बुमराह एंड कंपनी तीसरे मैच में युवा खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती है। संजू सैमसन को आराम मिल सकता है और उनकी जगह पर जितेश शर्मा इंटनरेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू कर सकते हैं।

टीम में होंगे बड़े बदलाव

तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय टीम में कई बदलाव हो सकते हैं। पहले दो मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को आराम दिया जा सकता है। वहीं, संजू सैमसन की जगह पर जितेश शर्मा की बतौर विकेटकीपर टीम में एंट्री हो सकती है। इसके साथ ही गेंदबाजी में युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और आवेश खान को भी टीम मैनेजमेंट आजमा सकती है।

लाजवाब रहा है भारतीय टीम का प्रदर्शन

टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक खेले गए दोनों ही टी-20 मुकाबले में जोरदार रहा है। सीरीज के ओपनिंग मैच में गेंदबाजों ने अपनी धारदार बॉलिंग से महफिल लूटी थी और टीम को 2 रन से जीत दिलाई थी। वहीं, दूसरे मुकाबले में बल्लेबाजों ने जमकर रंग जमाया था।

रुतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतकीय पारी खेली थी, तो रिंकू सिंह ने महज 21 गेंदों पर 38 रन कूटे थे। जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो मैचों में अब तक चार विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, रवि बिश्नोई ने भी अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है।

IND vs IRE 3rd T20I संभावित Playing 11

भारतीय टीम संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई।

Edited By: Shubham Mishra

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Quiz: बताएं आखिर ऐसा कौन सा जानवर है, जो अपनी पूरी जिंदगी खड़ा रहता है?

General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेट

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now