नई दिल्ली, स्पोर्टस डेस्क। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम आयरलैंड से तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डबलिन के द विलेज मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त पहले ही हासिल कर चुकी है। ऐसे में बुमराह एंड कंपनी की निगाहें आयरलैंड का सूपड़ा साफ करने पर होगी। दूसरी ओर, मेजबान टीम सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहेगी।
प्लेइंग इलेवन में होंगे बड़े बदलाव
तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय टीम में कई बदलाव हो सकते हैं। पहले दो मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को आराम दिया जा सकता है। वहीं, संजू सैमसन की जगह पर जितेश शर्मा की बतौर विकेटकीपर टीम में एंट्री हो सकती है। इसके साथ ही गेंदबाजी में युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और आवेश खान को भी टीम मैनेजमेंट आजमा सकती है।
IND vs IRE: कब खेला जाएगा भारत बनाम आयरलैंड का तीसरा टी-20 मैच?
भारत बनाम आयरलैंड (IND vs IRE) का तीसरा टी-20 मैच डबलिन में 20 अगस्त यानि रविवार को खेला जाएगा।
IND vs IRE: कहां खेला जाएगा भारत-आयरलैंड का तीसरा टी-20 मुकाबला?
भारत बनाम आयरलैंड (IND vs IRE) का तीसरा टी-20 मैच डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND vs IRE: कितने बजे से खेला जाएगा भारत बनाम आयरलैंड का तीसरा T20 मैच?
भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच तीसरा टी-20 मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 7 बजे होगा।
IND vs IRE: कहां देख पाएंगे भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले तीसरे टी-20 मैच का लाइव टेलीकास्ट?
भारत बनाम आयरलैंड के बीच होने वाले तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख पाएंगे।
IND vs IRE: कहां देख पाएंगे भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले तीसरे टी-20 मैच का लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले तीसरे टी-20 इंटनरेशनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप फ्री में जियो सिनेमा पर देख सकेंगे। टीवी पर भी फ्री में डीडी नेशनल पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा भारत बनाम आयरलैंड के मैच से जुड़ी खबरों के लिए आप दैनिक स्वर्णिम भारत न्यूज़ की वेबसाइट पढ़ सकते है।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.