Asia Cup 2023 से पहले Babar Azam हुए बुरी तरह से फ्लॉप, जीरो पर लौटे पवेलियन, तीन गेंद में हुआ काम तमाम

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 2 सितंबर को होनी है। इस महामुकाबले से पहले भारतीय खेमे के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, पड़ोसी मुल्क के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अफगानिस्तान के खिलाफ

4 1 40
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 2 सितंबर को होनी है। इस महामुकाबले से पहले भारतीय खेमे के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, पड़ोसी मुल्क के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। हाल यह रहा कि बाबर अपना खाता तक नहीं खोल सके और महज तीन गेंदों में उनकी पारी का मुजीब ने अंत कर दिया।

जीरो पर पवेलियन लौटे बाबर

पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला श्रीलंका में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। फखर जमान के पवेलियन लौटने के बाद नंबर तीन पर उतरे कप्तान बाबर आजम भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।

मुजीब उर रहमान ने बाबर को खाता खोलने तक का मौका नहीं दिया और उन्हें जीरो पर चलता किया। दररअसल, मुजीब की अंदर आती हुई गेंद को बाबर समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे और बॉल उनके पैड पर आकर लगी। मुजीब और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों द्वारा की गई जोरदार अपील पर अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी कर दी। बाबर ने डीआरएस का इस्तेमाल किया, लेकिन वह रिप्ले में विकेटों के सामने पाए गए।

रिजवान-फखर भी हुए फ्लॉप

इससे पहले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। फखर 4 गेंदों का सामना करने के बाद महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, इनफॉर्म बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी मुजीब की फिरकी में बुरी तरह से उलझकर रह गए और सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हुए। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम ने 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 60 रन लगा दिए हैं।

Edited By: Shubham Mishra

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Narmada: गुजरात के नर्मदा जिले में बजरंग दल की यात्रा पर भारी पथराव, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मोर्चा संभाला

जागरण डेस्क, नर्मदा। गुजरात के नर्मदा जिले के सेलाम्बा गांव में बजरंग दल द्वारा निकाले गए शौर्य जागर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now