नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और आयरलैंड के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को डबलिन के द विलेज में खेला जाएगा। टीम इंडिया शुरुआती दोनों मैचों को जीतकर सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में आखिरी मैच में जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी युवा प्लेयर्स को आजमाना चाहेगी। वहीं, मेजबान टीम की निगाहें सीरीज का अंत जीत के साथ करने पर होगी।
कैसा रहेगा डबलिन में मौसम?
भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच तीसरा टी-20 मैच डबलिन के द विलेज मैदान पर खेला जाना है। बुधवार को डबलिन में बारिश होने की संभावना ना के बराबर है। यानी क्रिकेट फैन्स को पूरे 40 ओवर का रोमांचक मुकाबला बिना किसी रुकावट के देखने को मिल सकता है। डबलिन में मैच के समय पर मौसम एकदम साफ रहने की उम्मीद है। सीरीज के पहले टी-20 में बारिश विलेन साबित हुई थी और भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत विजेता घोषित किया गया था।
कैसी खेलती है डबलिन की पिच?
भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच तीसरा टी-20 डबलिन में होना। इस ग्राउंड को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है और गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है। यानी डबलिन में जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। हालांकि, दोनों मैच में भारतीय गेंदबाज आयरलैंड के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में सफल रहे हैं।
क्या कहते हैं आंकड़े?
डबलिन के इस मैदान पर अब तक 18 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 10 मैचों में जीत चेज करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 8 मैचों में मैदान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मारा है। ऐसे में तीसरे टी-20 मुकाबले में भी टॉस काफी अहम रोल प्ले कर सकता है। इस ग्राउंड पर रनों का पीछा करना आसान माना जाता है, जिसकी गवाही रिकॉर्ड खुद दे रहे हैं।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.