नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Abhishek Nayar said Rinku Singh batting Position: टीम इंडिया इन दिनों आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी020 सीरीज खेल रही है। इसके बाद टीम 30 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना होगी।
अभिषेक नायर ने टीम इंडिया पर की बातचीत-
इस बीच भारतीय टीम की सभी तैयारियों, टीम के खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के चुनाव को लेकर जिओ सिनेमा एक्सपर्ट अभिषेक नायर ने बातचीत की। उन्होंने मीडिया राउंड में टीम से संबंधित कई सवालों के जवाब दिए। इस बीच उन्होंने रिंकू सिंह की बैटिंग पोजिशन को लेकर सवाल का जवाब दिया।
रिंकू सिंह पर सवाल-
पूर्व क्रिकेटर से जब सवाल किया गया कि आपको क्या लगता है कि रिंकू सिंह Rinku Singh को मिडिल ऑर्डर की जगह अगर ऊपरी ऑर्डर में भेजा तो वे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते है और टीम के लिए ज्यादा रन बटोर सकते हैं या वे एक फिनिशर के रूप में ही बेस्ट हैं।
क्या बोले पूव अभिषेक-
इस पर अभिषेक ने कहा कि "आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में जिस नंबर पर नंबर-5 रिंकू खेलने आए थे वो एकदम सही नंबर है। शुरुआत में वह खुद को ज्यादा समय भी दे सकते हैं और उसके बाद वह बड़ा शॉट भी खेल सकते हैं। वे फिनिशर जरूर हैं, लेकिन वे एक काबिल बल्लेबाज भी हैं, जो रन बना सकते हैं।
मेरे हिसाब से इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके लिए ये सही पोजीशन है, जिसकी भारत को अभी जरूरत भी है। जब आप टी20 क्रिकेट देख रहे हो और 10 ओवर खत्म हो जाए तो इस बीच अगर रिंकू सिंह बैटिंग करने जाते हैं। वह भारत के लिए फिनिशर और मिडिल ऑर्डर दोनों की भूमिका निभा सकते हैं।"
रिकूं सिंह का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन-
रिंकू सिंह ने आयरलैंड Ind vs Ireके खिलाफ अपने करियर का टी20 डेब्यू Rinku Singh debutकिया है। रिंकू ने दोनों मैचों में भारत के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फिनिशर की भूमिका निभाई और भारत की जीत दिलाई।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.