नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट के खेल में एक ओवर में छह छक्के लगना अब कोई नई बात नहीं रह गई है। एक ओवर में 36 तो छोड़िए 43 रन भी बन चुके हैं। भारत के युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने ही एक ओवर में सात छक्के जमाकर यह कारनामा किया था। हालांकि, आज हम जिस मैच की बात करने जा रहे हैं, उसमें रिकॉर्ड्स की ऐसी बारिश हुई थी कि आंखों पर यकीन करना मुश्किल है। इस मुकाबले के एक ओवर में 36 या 43 नहीं, बल्कि 77 रन बने थे। ओवर में कुल मिलाकर 17 नो बॉल फेंकी गई थी। क्रिकेट के इतिहास का इसको सबसे महंगा ओवर कहा जाता है।
एक ओवर में 77 रन
दरअसल, यह अनोखा ओवर 20 फरवरी साल 1994 में फेंका गया था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में क्राइस्टचर्च और कैंटरबेरी की टीम एक-दूसरे के आमने-सामने थीं। क्राइस्टचर्च ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 290 रन टांगे थे। यानी कैंटरबेरी के सामने लक्ष्य था 291 रन का। हालांकि, कैंटरबेरी का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा और टीम 8 विकेट खोकर 196 रन बनाकर हार की तरफ बढ़ रही थी। आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 95 रन की दरकार थी और क्राइस्टचर्च की जीत 100 प्रतिशत तय लग रही थी। इसके बाद पारी के सेकंड लास्ट ओवर में जो हुआ, उसको देखकर किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ।
लगातार 16 नो बॉल
सेकंड लास्ट ओवर में गेंद न्यूजीलैंड के लिए चार टेस्ट मैच खेलने वाले बर्ट वेंस के हाथों में थी। वेंस ने ओवर की शुरुआत ही नो बॉल से की। एक या दो नहीं, बल्कि वेंस ने एक के बाद कुल 16 नो बॉल डाली। इसके बाद वेंस के हाथ से पहली लीगल गेंद निकली, जिसको ली जर्मन ने बाउंड्री लाइन के पास पहुंचा गया। जर्मन ने वेंस के इस ओवर में 8 गगनचुंबी छक्के जमाए, जिसमें से पांच तो लगातार गेंदों पर आए। इसके साथ ही ओवर में पांच चौके भी जर्मन के बल्ले से निकले। आखिरी दो गेंदों पर दूसरे छोर पर खड़े बोर्ड भी 5 रन बटोरने में सफल रहे और इस तरह ओवर में कुल 77 रन बन गए।
टाई रहा मुकाबला
आखिरी ओवर में जीत के लिए क्राइस्टचर्च की टीम को 18 रन की दरकार थी। लास्ट ओवर में गेंद स्पिन गेंदबाज इवान ग्रे के हाथों में थी। ग्रे ने पहली चार गेंदों पर चार चौके खाए और अब जीत क्राइस्टचर्च की जेब में दिख रही थी। हालांकि, तभी इस मैच में एक और टिवस्ट आया और पांचवीं गेंद पर सिर्फ एक रन बना। स्कोर बराबर हो चुका था और जीत के लिए क्राइस्टचर्च को आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन बनाने थे। हालांकि, जर्मन और बोर्ड यह एक रन नहीं बना सके और मैच टाई पर खत्म हुआ।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.