World Cup Countdown- ऑस्ट्रेलिया की जीत में स्टार्क की रही थी अहम भूमिका, टूर्नामेंट में चटकाए थे 22 विकेट

नई दिल्ली, स्वर्णिम भारत न्यूज़। ऑस्ट्रेलिया ने माइकल क्लार्क की अगुआई में 2015 में पांचवीं बार वनडे विश्व कप की ट्राफी जीती थी। उस टूर्नामेंट में टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी गेंदबाजी से हर मैच में कहर बरपाया था और टीम को विश

4 1 28
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली, स्वर्णिम भारत न्यूज़। ऑस्ट्रेलिया ने माइकल क्लार्क की अगुआई में 2015 में पांचवीं बार वनडे विश्व कप की ट्राफी जीती थी। उस टूर्नामेंट में टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी गेंदबाजी से हर मैच में कहर बरपाया था और टीम को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। स्टार्क को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया था।

न्यूजीलैंड के विरुद्ध प्रदर्शन से किया प्रभावित

स्टार्क ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध ग्रुप चरण के मैच में छह विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया। उन्होंने इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वह एक समय हैट्रिक लेने की कगार पर पहुंच गए थे, लेकिन इससे चूक गए। स्टार्क की बेहतरीन गेंदबाजी भी हालांकि ऑस्ट्रेलिया को उस मैच में जीत नहीं दिला सकी थी और टीम एक विकेट से मैच हार गई थी।

jagran

बोल्ट से रही थी प्रतिस्पर्धा

2015 विश्व कप में स्टार्क के अलावा न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट भी अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे थे। इन दोनों के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने की होड़ थी। औसत के मामले में बोल्ट स्टार्क से काफी आगे थे, लेकिन दोनों ने अंतत: एक समान विकेट लिए थे।

स्टार्क का औसत इस दौरान 10.18 का रहा था और प्रति विकेट उनकी गेंदबाजी स्ट्राइक रेट 17.4 थी जो विश्व कप में किसी भी गेंदबाजी की तुलना में सर्वश्रेष्ठ है। मिचेल स्टार्क ने 2015 वर्ल्ड कप में कुल 22 विकेट लिए थे। वह न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

Edited By: Umesh Kumar

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Haryana News: बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने पावर यूनियन के नेताओं को दी तहजीब और मर्यादा सीखने की नसीहत

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत चौटाला (Ranjeet Chautala) ने आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन (All Haryana Power Corporation Workers Union) के नेताओं को तहजीब और मर्याद सीखने की नसीहत दी है।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now