गर्मियों में ऐसे करें बालों की देखभाल, हेयरफॉल होगा कम और मिलेगी मजबूती

<

4 1 12
Read Time5 Minute, 17 Second

जिस तरह सूरज की किरणें आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं, उसी तरह यह आपके बालों को भी नुकसान पहुंचातीहैं. खारे पानी और पानी में मौजूद क्लोरीन की तरह सूरज की हानिकारक अल्ट्रा वायलेट किरणोंभी हमारे बालों को नुकसान पहुंचातीहैं. खासकर गर्मियों के मौसम में इनका असर काफी तेज होता है.इसका नतीजा यह होता है कि गर्मी के कुछ हफ्तेबाद ही आपके बालकाफी खराब दिखने लगतेहैं.

Advertisement

WEbmd को न्यूयॉर्क में डर्मेटॉलिजिस्ट जेसिका. जे. क्रैंट ने बताया किसूरज की पराबैंगनी किरणें वास्तव में बालों के तने को पकाती हैं.सबसे ज्यादानुकसान तब होता है जब हम देखते हैं कि रंगे हुए बाल फीके और पीले हो जाते हैं. यहां तक ​​कि रंगे हुए बाल भी सूरज की वजह से होने वाले नुकसान से गुजरते हैं. ये यूवी किरणें बालों को सुखा देती हैं. ऐसे में इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जो गर्मियों में आपके बालों की सुरक्षा करने में आपकी मदद कर सकते हैं.

अपने बालों को धूप से बचाएं

ऐसे हेयर केयर उत्पाद लगाने की रोजाना आदत डालें जिसमें UV फिल्टर हों (ये स्प्रे, जेल या क्रीम फॉर्मूले में हो सकते हैं). ये उत्पाद बालों को सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाते हैं और कलर किए गए बालों को फीका होने से बचाते हैं. अगर आप ज्यादातर समय बाहर बिताते हैंतो चौड़ी किनारी वाली टोपी पहनें. यह न केवल आपके बालों को झुलसने से बचाएगाबल्कि यह आपके स्कैल्प और कानों की भी रक्षा करेगा.

Advertisement

मॉइस्चराइजिंग शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें

गर्मियों में पसीने और गंदगी से निपटने के लिए आप अपने बालों को कईबार धो सकते हैं. गंदगी के जमाव और रसायनों को हटाने के लिए सप्ताह में एक बार क्लींजिंग या एंटी-रेसिड्यू शैम्पू का इस्तेमाल करना भी ठीक है. लेकिन डीप-कंडीशनिंग ट्रीटमेंट जरूर करवाएं.

हीट टूल्स का इस्तेमाल न करें

सप्ताह में कम से कम एक या दो बारअपने बालों को ब्लो ड्रायर, आयरन और कर्लिंग से दूर रखें. रात में अपने बालों को धोने के बाद सोने से पहले उन्हें बन, चोटी या पोनीटेल में बांधें. इससे बाल उलझेगें नहीं और हेयरफॉल का रिस्क भी कम होगा.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

पहलगाम अटैक के बाद भारत में पाकिस्तान का समर्थन! पुलिस ने गद्दारों को सिखाया सबक

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद देश के गद्दारों पर एक्शन हो रहा है. कई आतंकियों के घरों को बमों से उड़ा दिया गया है. सेना के जवान से लेकर पुलिस प्रशासन तक सभी एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now